टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग अपनी बेबाक छवि के लिए जाने जाते हैं. अब सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी के निलंबन की मांग की है.     

catchnews

दरअसल, ‘राजस्थान रॉयल्स’ के खिलाफ़ ‘नो बॉल’ विवाद को लेकर ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान में घुसकर फ़ील्ड अंपायर से बहस कर बैठे थे. इसके बाद मैच रेफ़री ने धोनी को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी मानते हुए मैच फीस का 50 फ़ीसदी जुर्माना लगाया था.   

indiatoday

धोनी की इस हरकत के बाद सभी दिग्गज क्रिकेटरों ने उनकी जमकर आलोचना की थी, लेकिन इस मामले पर सहवाग ने कड़ी सज़ा की बात कही है.  

cricbuzz

CricBuzz’ से बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा कि ‘धोनी को इस हरकत की बेहद कम सज़ा मिली है. उन्हें कम से कम 2 या 3 मैचों के लिए बैन करना चाहिए था. धोनी ने जो हरकत की है, कल कोई दूसरा क्रिकेटर भी ऐसा कर सकता है. ऐसे में अंपायर का महत्व क्या रह जाएगा?’  

thehansindia

‘मुझे लगता है धोनी को इस संबंध में चौथे अंपायर से बात करनी चाहिए थी. जब ‘नोबॉल को लेकर अंपायर्स से बातचीत करने के लिए मैदान पर बल्लेबाज़ मौजूद थे, तो धोनी को इस तरह से मैदान पर नहीं उतरना चाहिए था. टीम इंडिया के लिए ऐसे लड़ते, तो ख़ुशी होती.’ 

‘टीम इंडिया के लिए ऐसे लड़ते, तो ख़ुशी होती.’ 

crictracker

‘देश के लिए खेलते हुए मैंने धोनी को कभी फ़ील्ड में इस तरह गुस्सा होते नहीं देखा. मुझे लगता है कि वो चेन्नई की टीम को लेकर कुछ ज़्यादा ही भावुक हो गए थे.’