IPL 2019 के मैच शुरू हो चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स और किंग्स XI पंजाब की टीम्स बीच एक शुरुआती मैच में पंजाब के कप्तान अश्विन ने जोस बटलर को ‘Mankad’ कर दिया. बटलर आउट हो गए और पंजाब जीत गयी. 

Twitter

असली कहानी यहां से शुरू होती है!

ट्विटर से लेकर क्रिकेट की दुनिया तक, हर कोई अश्विन को जज कर रहा था. किसी ने कहा ये खेल भावना के खिलाफ़ है, किसी ने कहा ये Illegal नहीं है, तो अश्विन भी ग़लत नहीं. 

है क्या Mankading? 

thehindu

जब नॉन-स्ट्राइकर एन्ड का बल्लेबाज़ बॉल पड़ने से पहले ही क्रीज़ छोड़ दे और गेंदबाज़ उसे आउट कर दे. एक लीगल Dismissal होने के बाद भी ये क्रिकेट की दुनिया में बदनाम है. क्रिकेट की दुनिया को ये शब्द एक भारतीय की वजह से मिला. 


साल था 1947 और भारत के एक गेंदबाज़ वीनू मांकड़ ने इसी तरीके से ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाज़ बिल ब्राउन को दो बार आउट किया था. एक बार वॉर्मअप मैच में और एक बार सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने इस तरीके की ख़ूब आलोचना की और वहीं से निकला शब्द, Mankading. 

thenewsminute

हालांकि वीनू मांकड़ के नाम सिर्फ़ ये कंट्रोवर्सिअल टर्म ही नहीं था. सुनील गावस्कर से पहले उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा की गई सबसे लम्बी ओपनिंग पार्टनरशिप भी थी. रन थे 413 और वीनू ने 213 रन बनाये थे. 1954 में नूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बने इस रिकॉर्ड को 30 साल बाद गावास्कर ने तोड़ा. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 5 सेंचुरी और 31.47 की एवरेज से 162 रन बनाये थे, जिसके लिए उन्हें 1973 में पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया. हालांकि ये Controversial टर्म उनके नाम के साथ उनके जाने के बाद भी जुड़ा रहा. 

gladstoneobserver

वीनू के उस Dismissal की उस वक़्त अगर ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने आलोचना की थी, तो उसे सही मानने वाले भी थे, जिनमें सबसे बड़ा नाम सर डॉन ब्रैडमैन का था. उन्होंने अपनी आत्मकथा में लिखा था:

मुझे सारी ज़िन्दगी ये समझ नहीं आया कि मीडिया ने उसकी (वीनू मांकड़) स्पोर्ट्समैनशिप पर सवाल क्यों उठाया? क्रिकेट के नियमों में ये साफ़ लिखा हुआ है कि जब तक बॉल डिलीवर नहीं होती, तब तक नॉन-स्ट्राइकर को भी क्रीज़ पर ही रहना है. अगर ऐसा नहीं है, तो फिर बॉलर को उस बैट्समैन को आउट करने को लीगल क्यों माना गया है? बॉल डालने से पहले ही चल देने पर नॉन-स्ट्राइकर वैसे ही फ़ायदे में रहता है.

 Mankading के कई Dismissal पहले भी हो चुके हैं. जोस बटलर को ही श्रीलंका के सेनानायके ने 2014 में Mankad किया था. 

इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी इस तरीके से 1992 में साउथ अफ़्रीका के पीटर कर्स्टन को आउट कर चुके हैं. हालांकि उस गेम में बल्लेबाज़ को दो बार चेतावनी दी जा चुकी थी और वो फिर भी बॉल डलने से पहले क्रीज़ छोड़ रहे थे.

2012 में ख़ुद अश्विन ने श्रीलंका के लहिरु थिरामाने को Mankad किया था, लेकिन उस समय कप्तान रहे सहवाग इस Dismissal के ख़िलाफ़ गए थे.

sportskeeda

आपको क्या लगता है, Mankading सही है?