Full Form Of Cricket: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चल रहा है, जिसमें इस साल रिंकू सिंह, भुवनेश्वर कुमार जैसे कई क्रिकेटर उभर कर सामने आए हैं. IPL, ODI, World Cup या Test Match क्रिकेट के दीवानों की कमी नहीं है. क्रिकेट से जुड़ी हर बात क्रिकेट फ़ैंस को जानने की जिज्ञासा रहती है. फिर वो विराट का बल्ला हो या सचिन की बेहतरीन पारी, कोई झगड़ा हो या क्रिकेटर्स की पर्सनल लाइफ़ से जुड़ी बातें. इतना सब कुछ आप लोग जानते हैं तो क्या क्रिकेट का फ़ुल फ़ॉर्म भी जानते हैं?

Full Form Of Cricket
Image Source: ndtvimg

ये भी पढ़ें: जानिए कैसे बनते हैं अंपायर और क्या होती है पूरी प्रक्रिया, कितनी लेते हैं 1 मैच की फ़ीस

अरे क्या हुआ चौंकिए मत, आपने सही सुना क्रिकेट का फ़ुल फ़ॉर्म (Full Form Of Cricket) होता है और इसका हिंदी मतलब भी है क्योकि क्रिकेट तो इंग्लिश में कहते हैं. चलिए फटाफट जान लीजिए: 

आपने कई जनरल नॉलेज सवाल पूछे होंगे और पढ़े होंगे लेकिन क्रिकेट का फ़ुल फ़ॉर्म शायद ही पढ़ा होगा या सुना होगा. मगर अब आप इसका फ़ुल फ़ॉर्म जान लो और दूसरों से पूछना. क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से हुई और ये उनका नेशनल खेल है, जिसे जेंटलमेन गेम (Gentleman Game) कहा जाता है.

England Team
Image Source: economictimes

Abbreviations.com के मुताबिक, CRICKET का फ़ुल फ़ॉर्म है:

C- Customer Focus
R- Respect for Individual
I-Integrity
C- Community Contribution
K-Knowledge Worship
E-Entrepreneurship & Innovation
T-Teamwork

Cricket Full Form
Image Source: economictimes

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Bat: विराट कोहली इस धांसू बैट से लगाते हैं चौके-छक्के, जानिए इसकी क़ीमत और ख़ासियत

क्रिकेट का फ़ुल फ़ॉर्म तो जान लिया अब इसका हिंदी मतलब भी जान लो. क्रिकेट..क्रिकेट ही सुना होगा अभी तक, दरअसल वो तो इंग्लिश में है. हिंदी में क्रिकेट को ‘गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता’ कहते हैं. हालांकि, इसे याद रखना और बोलना दोनों ही थोड़ा मुश्किल है. इसलिए इसे जनरल नॉलेज के लिए याद रखिए और बोलचाल की भाषा में क्रिकेट से ही काम चला लीजिए.

Cricket
Image Source: siasat

आपको बता दें, क्रिकेट में बैट्समैन को हिंदी में बल्लेबाज़, बॉलर को गेंदबाज़ और अंपायर को निर्णायक कहा जाता है.