कल हुए इंडिया-बांग्लादेश के मैच को इंडियन टीम ने जीता, लेकिन दर्शकों का दिल तो एक 87 वर्षीय दादी ने जीत लिया है. इनका नाम है चारुलता पटेल, जो इंडियन क्रिकेट टीम को चीयर करने स्टेडियम में पहुंची थीं. उनके उत्साह के आगे स्टेडियम में पहुंचे युवाओं का जोश भी फ़ेल होता दिखाई दे रहा था. वो भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए चेहरे पर तिरंगे का टैटू बनवा कर और हाथों भोंपू लेकर पहुंची थी. इन्हें देखकर सभी यही कह रहे थे फ़ैन हो तो ऐसा.

इस मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 के सेमी-फ़ाइनल में पहुंच गई है. पर ये मैच हमेशा के लिए चारुलता जी के लिए ही याद किया जाएगा. स्टेडियम में जिस जोशो-ख़रोश के साथ टीम इंडिया को सपोर्ट कर रही थीं, वो नज़ारा शायद दर्शकों ने पहली बार देखा होगा.
ये भी पढ़ें: भारत और बांग्लादेश का मैच सिर्फ़ रोमांचक ही नहीं था, इसमें टोकरी भर के रिकॉर्ड्स भी बने

स्टेडियम में, कमेंट्री बॉक्स में, न्यूज़ चैनल्स पर, सोशल मीडिया पर सब जगह बस उन्हींं की ही बात हो रही थी. ट्विटर वाले तो उनके फ़ैन हो गए हैं. आप भी देखिए:
The 87-year old Charulata Patel has won the internet today 😍 #IndvBan #IndiaVsBangladesh #CWC19 pic.twitter.com/61lGFuqp6I
— Amit Panchal (@AmitHPanchal) July 2, 2019
[PICS] [EXCLUSIVE] @imVkohli met a special fan, Charulata Patel ji after the match. She is 87 years old & see all our players like her kids! ☺️ @BCCI @ICC @cricketworldcup #ViratKohli #TeamIndia #CWC19 #INDvBAN #IndiaVsBangladesh #VGVK18FC pic.twitter.com/izRx1UuLEM
— ViratGang® (@ViratGang) July 2, 2019
I don’t know about the Man of the Match, but we have an undisputed winner of the Fan of the Match 🙌💖 #CWC19 pic.twitter.com/DSqQZkn3bS
— Gaurav Kapur (@gauravkapur) July 2, 2019
Age is just a number if you’re young at heart. 87-year-old Charulata Patel won the hearts of cricket fans all around the world. Great gesture by players to meet and greet her. 🤗👏🙏 #INDvBAN #INDvsBAN #IndiaVsBangladesh pic.twitter.com/oDmT6P24c6
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) July 2, 2019
We know her now. She’s 87-year-old Charulata Patel, and she says, “This is MY team. They are like MY kids.”
— Sohini (@Mittermaniac) July 2, 2019
This is THE moment of #CWC19 https://t.co/xS3PgdabF7
Who said guys like me can’t moist their eyes and say Awwww 🥰 to something like this !! ♥️ pic.twitter.com/JZom3BhITe
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) July 2, 2019
मगर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज से 36 साल पहले जब भारतीय टीम ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था, तब भी चारुलता जी लॉर्ड्स के मैदान में मौजूद थीं. इससे पता चलता है कि वो इंडियन क्रिकेट की कितनी बड़ी फ़ैन हैं.

ये भी पढ़ें: इंडिया को सपोर्ट कर रहीं 87 साल की Cool दादी की ये 12 फ़ोटोज़ बता रही हैं कि उम्र केवल एक नंबर है
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी मैच के बाद उनसे मिलने पहुंचे थे. उन्होंने ट्विटर पर उनकी एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है.
Also would like to thank all our fans for all the love & support & especially Charulata Patel ji. She’s 87 and probably one of the most passionate & dedicated fans I’ve ever seen. Age is just a number, passion takes you leaps & bounds. With her blessings, on to the next one. 🙏🏼😇 pic.twitter.com/XHII8zw1F2
— Virat Kohli (@imVkohli) July 2, 2019
चारुलता जी ने एएनआई से बात करते हुए कहा- ‘जब कपिल पाजी ने वर्ल्ड कप जीता था तब भी मैं मैदान में मौजूद थी. जब भी भारतीय टीम इंग्लैंड में खेलने आती है, मैं हमेशा ईश्वर से उनकी जीतने की प्रार्थना करती हूं. मैं गणेश भगवान की भक्त हूं. मुझे लगता है कि इस बार का वर्ल्ड कप इंडिया ही जीतेगी. मैं सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देती हूं. मुझे उम्मीद है कि वो अपना ध्यान रखेंगे और टीम इंडिया को जिताएंगे.’

कुछ लोगों का कहना है कि 1983 में भी वो मौजूद थीं और 2019 में भी टीम इंडिया को सपोर्ट कर रही हैं. शायद इस बार भी वो इंडिया के लिए लकी साबित हो जाएं और इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड कप जीत जाए.