कोविड-19 महामारी के चलते IPL होगा कि नहीं इसको लेकर सभी संशय में थे. लेकिन अच्छी बात ये है कि क्रिकेट का ये महासंग्राम टला नहीं. फ़ाइनली अब ये UAE में 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. ऐसे में इस T20 टूर्नामेंट से जुड़े कुछ सवाल हर किसी के मन में आ रहे होंगे. जैसे आईपीएल की 8 टीमों इस बार कौन-कौन से खिलाड़ी हैं या फिर वो कैसे इन मैच को लाइव देख सकते हैं? आदि.

ऐसे सभी सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं. चलिए एक नज़र इस पर भी डाल लेते हैं.

1. IPL 2020 के मैच कहां-कहां होंगे? 

iplt20

इस बार आईपीएल यूएई में हो रहा है. इसके मैच 19 सितंबर से आबूधाबी, शारजहां और दुबई में खेले जाएंगे. इसका फ़ाइनल 10 नवंबर को होगा. 

2. IPL 2020 को किन-किन टीवी चैनल्स पर लाइव देख पाएंगे? 

cntraveller

दर्शक आईपीएल के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर लाइव देख पाएंगे. 

3. आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप्प पर देखी जा सकती है? 

insidesport

इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर की जाएगी. 

4. मैच की टाइमिंग क्या होंगी? 

financialexpress

इस बार सभी मैच 30 मिनट पहले शुरू होंगे. डे मैच 3:30 पर और नाइट मैच 7:30 PM IST पर शुरू होंगे. 

5. स्टेडियम में मैच देख सकेंगे? 

insidesport

नहीं, इस बार स्टेडियम में मैच नहीं देखे जा सकते. इस बार सिर्फ़ 10 डबल हेडर्स(एक दिन में दो मैच) खेले जाएंगे वो भी सिर्फ़ संडे के दिन. 

आईपीएल की टीम्स और उनके खिलाड़ी:

चेन्नई सुपर किंग्स: 

insidesport

एमएस धोनी (कप्तान), एन. जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ़, रवींद्र जडेजा, एम. विजय, जोश हेज़लवुड, केदार जाधव, करण शर्मा, पीयूष चावला, अंबाती रायडू, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, फ़ाफ़ डु प्लेसिस. शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिडी, सैम कुरेन, मोनू कुमार, शेन वॉटसन और साई किशोर. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 

exchange4media

विराट कोहली (कैप्टन), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, देवदत्त पडिक्कल, आरोन फ़िंच, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, डेल स्टेन, इसुरु उदाना, मोइन अली, पवन नेगी. शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, पवन देशपांडे, पार्थिव पटेल, जोशुआ फ़िलिप, शाहबाज़ अहमद. 

मुंबई इंडियंस: 

youtube

रोहित शर्मा (कैप्टन), शेरफे़न रदरफ़ोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, मोहसिन ख़ान, फ़ाबियान एलन, प्रिंस एलन दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, अनुकुल रॉय, नाथन कूल्टर नाइल, इशान किशन, क्विंटन डी कॉक और आदित्य तारे.

कोलकाता नाइट राइडर्स: 

insidesport

दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, अली ख़ान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फ़र्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रिसिध कृष्णा, रिंकू सिंह, संध्या वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नारायण, पाटिल कमिंस, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, प्रवीण तांबे और निखिल नाइक.

सनराइज़र्स हैदराबाद: 

kreedon

डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टेनलेक, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिशेल मार्श, फे़बियन एलन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी और बावनका संदीप. 

राजस्थान रॉयल्स: 

cricketcountry

स्टीव स्मिथ (कैप्टन), महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, रियान पराग, रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर, अंकित राजपूत, मयंक मारकंडे, जोफ़्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशेन सिंह, एंड्रयू टाई, बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, शशांक सिंह, यशस्वी जायसवाल, अनिरुद्ध जोशी, टॉम कुरेन, जोस बटलर, संजू सैमसन और अनुज रावत.

दिल्ली कैपिटल्स: 

pinterest

श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, जेसन रॉय, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, अवेश खान, संदीप लामिछाने, कागिसो रबाडा, केमो पॉल, मोहित शर्मा, ललित यादव, एक्सर पटेल, हर्षल पटेल , आर अश्विन, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, ऋषभ पंत, एलेक्स केरी, शिमरॉन हेटमायर और तुषार देशपांडे.

किंग्स इलेवन पंजाब: 

timesofindia

केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफ़राज ख़ान, मनदीप सिंह, शेल्डन कॉटरेल, इशान पोरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अर्शदीप सिंह, हार्डस विलोज़ेन, एम अश्विन जे सुचित, हरप्रीत बराड़, दर्शन नलकांडे, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम, क्रिस ज़ॉर्डन, कृष्णप्पा गौथम, दीपक हुड्डा, तजिंदर सिंह ढिल्लों, निकोलस पूरन और प्रभसिमरन सिंह.