सलोनी अलोट विदर्भ क्रिकेट टीम की विकेट कीपर-बल्लेबाज़ हैं. मगर इन दिनों वो अपनी विकेट कीपिंग के लिए नहीं, बल्कि अपने साहसिक कारनामे के लिए सुर्खियों में हैं. ऐसा हो भी क्यों न उन्होंने काम ही कुछ ऐसा किया है. सलोनी ने अपने घर के बाहर एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है वो भी बिना किसी की मदद के.
दरअसल, सलोनी अलोट इन दिनों अपने घर पर आगे की पढ़ाई कर रही हैं. इसके लिए वो स्टडी लीव पर हैं. दो दिनों पहले वो अपने माता-पिता के साथ शॉपिंग करने गई थीं. वहां से वापस आईं तो उन्होंने देखा कि कोई उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहा है.

सलोनी उसे देखते ही समझ गईं कि वो चोर है और बिना वक़्त गवाएं उन्होंने उसे धर दबोचा. चोर के साथ उनकी हाथापाई भी हुई. लेकिन सलोनी ने उसे जाने नहीं दिया. इसी बीच उनके पिता ने कॉल कर पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर जेल में डाल दिया है.

सलोनी के इस साहस भरे कारनामे की पुलिस ने भी तारीफ़ की है. पुलिस इंस्पेक्टर सुनील गंगुर्डे ने कहा- ‘बिना किसी हथियार के किसी चोर को पकड़ना आसान नहीं होता. उन्होंने बहुत ही बहादुरी का काम किया है.’
यही नहीं, इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिथाली राज ने सलोनी की ख़बर को रिट्वीट कर उनकी तारीफ़ की है.
24-year-old Saloni Allot, a Vidarbha cricketer fought with a burglar barehanded outside her residence.
— Female Cricket (@imfemalecricket) February 26, 2020
The burglar was later handed over to the police. In the process, Saloni’s hands got bruised.
Senior Police Inspector congratulated Saloni for her bravery. 🙌🙌 pic.twitter.com/nDJJ6slRdN
सलोनी अलोट ने साल 2018-19 में कमाल की विकेट कीपिंग की थी. उन्होंने इस सीज़न में 26 मैच में 37 बल्लेबाज़ों को आउट किया था. उन्होंने इंडियन टीम की विकेट कीपर अंजू जैन के अंडर ट्रेनिंग ली है.
Sports के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.