आज से ‘वर्ल्ड कप 2019’ का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वर्ल्ड कप को लेकर इन दिनों हर किसी का एक्साइटमेंट लेवल टॉप पर है. 30 मई को मेज़बान इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका के बीच पहला मुक़ाबला खेला जायेगा.
सभी टीमें इंग्लैंड पहुंचने लगी हैं. चार दिनों के बाद अभ्यास मैच शुरू हो जायेंगे. इस दौरान हर टीम एक दूसरे को अपना दम-ख़म दिखाती नज़र आएगी.
इस बार वर्ल्ड कप बेहद रोमांचक होने जा रहा है. सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए हर टीम 9 मुक़ाबले खेलेगी. टॉप चार टीमों को ही सेमीफ़ाइनल खेलने का मौका मिलेगा.
भारतीय टीम 22 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. भारत 25 मई को न्यूज़ीलैंड जबकि 28 मई को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच से अपने इस सफ़र की शुरुआत करेगा.
भारत 5 जून को साउथेम्प्टन में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच खेलेगा. ये मुक़ाबला दोपहर 2:30 बजे से खेला जायेगा.
9 जून, दूसरा मैच
9 जुलाई को पहले सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में पहले और चौथे नंबर की टीम, जबकि 11 जुलाई दूसरे सेमीफ़ाइनल में दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें आपस में भिड़ेंगी. 14 जुलाई को सेमीफ़ाइनल की विजेता टीमों के बीच वर्ल्ड कप का फ़ाइनल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा.