Nike ने 30 June को World Cup में भारत-इंग्लैंड के मैच के लिए भारतीय टीम की जर्सी रिलीज़ कर दी है. रविवार को इंग्लैंड की टीम के खिलाफ़ ये जर्सी पहनकर टीम इंडिया मैदान में उतरेगी. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया की ODI और Away Kit को स्पोर्ट्स और एथलीट्स की ज़रूरत को ध्यान में देखकर डिज़ाइन किया गया है.


इस जर्सी में Sweat Zones को कुछ इस तरह बनाया गया है, जिससे खिलाड़ियों को फ़िल्ड में सांस लेने में सहजता होगी.  

जब से इस जर्सी के बारे में ख़बरें आने लगी है, तब से ये विवाद का विषय बना हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC को BCCI ने दूसरे कलर ऑपशन्स भी दिए थे, पर BCCI ने इसी रंग को चुना. 

भारतीय टीम सिर्फ़ इंग्लैंड के मैच में ये जर्सी पहनेगी. इस पूरे मामले पर इंटरनेट बंटा हुआ है-  

ये लोग जर्सी से कतई ख़ुश हैं-

इन लोगों को पसंद नहीं आई-