World Cup 2023: कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला खेला गया. इस महामुक़ाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस मैच के हीरो मोहम्मद शमी, विराट कोहली, श्रेयश अय्यर, शुभमन गिल और रोहित शर्मा रहे. इन चारों खिलाडियों ने भारत को फ़ाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. ख़ासकर विराट कोहली और मोहम्मद शमी के लिए ये मैच बेहद यादगार रहा.

hotstar

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये मैच कई मायने में ख़ास रहा. विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है. विराट इससे पहले 49 शतक लगाकर सचिन के बराबरी पर थे, लेकिन इस वर्ल्ड कप में शानदार लय में दिख रहे किंग कोहली ने 50वां शतक ठोककर वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी बादशाहद कायम कर ली है. इसके अलावा मैच के असल हीरो मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटककर इतिहास रच दिया है.

cricketworldcup

भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2011 वर्ल्ड कप के बाद एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीतने का ये सुनहरा मौक़ा है. ऐसे में क्रिकेट फ़ैंस इस ख़ास मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे. इसलिए कल स्टेडियम में क़रीब 50 हज़ार लोग इसके गवाह भी बने. इस दौरान आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स, पूर्व क्रिकेटरों, पूर्व फ़ुटबॉलरों, टीवी स्टार्स और बिज़नेसमैन समेत देश दुनिया के कई हाईप्रोफ़ाइल लोगों ने इस मैच का लुत्फ़ उठाया.

aljazeera

इस ख़ास मौके पर रजनीकांत, माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा, जॉन अब्राहम, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, विकी कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, कुणाल खेमू समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की. केवल फ़िल्मी सितारे ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, विव रिचर्ड्स, हार्दिक पंड्या, अरविंद डिसिल्वा, मैथ्यू हेडन समेत कई इंटरनेशनल क्रिकेटर्स भी स्टेडियम में भारतीय टीम का समर्थन करते नज़र आये. लेकिन कल के मैच में आकर्षण का केंद्र इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फ़ुटबॉल डेविड बेकहम रहे.

https://www.instagram.com/p/CzqU9uFqsHo/?utm_source=ig_embed&ig_rid=080f1859-caec-4af1-819c-c761f2574608
https://www.instagram.com/p/CzqZ0rvreLR/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b22a22d3-b706-480b-9c79-c34682cc0ad6