WPL 2023 Records: हरमनप्रीत की कप्तानी में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) की टीम ने WPL सीज़न 1 का ख़िताब अपने नाम किया. मुंबई इंडियन्स की टीम ने कल फ़ाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को 7 विकेट से मात देकर ट्रॉफ़ी अपने नाम की. इस सीज़न कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स भी बने. आइए एक नज़र इन रिकॉर्ड्स पर भी डाल लेते हैं…

The Indian Express

WPL 2023 Records

ये भी पढ़ें: क्रिकेट में क्राइम और करप्शन को दर्शाती है डॉक्युमेंट्री ‘Caught Out’, इन 8 पॉइंट्स में जानें Highlights

1. सबसे अधिक रन (Highest Score In WPL)

दिल्ली कैपिटल्स की मेग लैनिंग (Meg Lanning) के नाम सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रहा. उन्होंने 9 मैच में 343 रन बनाए. इसके साथ ही सबसे अधिक चौके जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके नाम रहा. WPL 2023 में मेग ने सबसे अधिक 50 चौके लगाए.  

ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास की वो सुनहरी तस्वीर जब स्लिप में खड़े थे 9 खिलाड़ी, इसकी असल सच्चाई हैरान कर देगी

2. सबसे अधिक विकेट (Most Wicket In WPL)

WPL में सबसे अधिक विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने. हेली ने 10 मैच में 16 विकेट चटकाए. 

3. सबसे अधिक फ़िफ़्टी (Most Fifty In WPL)

वुमेन्स प्रीमियर लीग में सबसे अधिक अधर्शतक बनाए यूपी वारियर्ज़ (UP Warriorz ) की ताहिला मैग्रा (Tahlia McGrath) ने. इन्होंने 9 मैच की 8 इनिंग में सबसे अधिक 4 अर्धशतक लगाए. 

4. सबसे तेज़ अर्धशतक (Fastest Fifty WPL)

गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) की ओपनर सोफ़िया डंक्ली (Sophia Dunkley) ने इस सीज़न का सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ा. सोफ़िया ने RCB के ख़िलाफ एक मैच में 18 गेंदों में 50 रन बनाए थे. 

5. हाईएस्ट स्कोर (Highest Score)

सोफ़ी डिवाइन (Sophie Devine) ने इस सीज़न का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर जड़ा. उन्होंने Royal Challengers Bangalore के लिए खेलते हुए गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ 36 गेंदों में 99 रन बनाए थे. इसमें 9 चौके और 8 छक्के भी शामिल थे. 

6. सबसे अधिक सिक्सर (Most Sixes In WPL)

सबसे अधिक सिक्सर लगाने का रिकॉर्ड शेफाली वर्मा (Shefali Verma) के नाम रहा. उन्होंने अपनी टीम Delhi Capitals के लिए इस सीज़न 8 मैच में 13 छक्के जड़े. सोफ़ी डिवाइन के नाम भी ये रिकॉर्ड है, उन्होंने भी इतने ही छक्के जड़े हैं. 

7. WPL की पहली हैट्रिक (WPL First Hat-trick)

मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर इस्सी वोंग (Issy Wong) ने WPL की पहली हैट्रिक ली. उन्होंने यूपी वॉरियर्स के ख़िलाफ एलिमिनेटर मैच में 13वें ओवर में ये कारनामा किया. 

8. सबसे बड़ी पार्टनरशिप (WPL Partnership Record)

मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने अपनी टीम DC के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया. इन दोनों ने आरसीबी के ख़िलाफ पहले विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की थी.  

9. WPL में सबसे अधिक स्कोर  (Highest Total In WPL)

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीज़न में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. इस लीग में टीम ने RCB के ख़िलाफ 223 रन का हाईएस्ट टोटल बनाया था. 

10. बेस्ट बॉलिंग फ़िगर (Best Bowling Figures)

मारिज़ाने कैप (Marizanne Kapp) ने इस सीज़न का बेस्ट बॉलिंग फ़िगर का रिकॉर्ड बनाया. इन्होंने 2 ओवर्स में 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. ये रिकॉर्ड उन्होंने गुजराज जांट्स के विरुद्ध खेलते हुए बनाया.