भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया और रवि कुमार ने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में अपनी जगह पक्की कर ली है.
कज़ाख़िस्तान में चल रहे World Wrestling Championships में बजरंग ने 65 किलोग्राम वर्ग में उत्तर कोरिया के Jong Son को 8-2 से हराया.
ADVERTISEMENT


वहीं रवि ने जापान के Yuki Takahashi को 57 किलोग्राम वर्ग में 6-1 से हराया.
हालांकि दोनों ही रेसलर सेमिनफ़ाइनल में हार गए और चैंपियनशिप के फ़ाइनल तक नहीं पहुंच पाए. रिपोर्ट्स के अनुसार, बजरंग पुनिया कज़ाख़िस्तान के Daulet Niyazbekov से Criteria Point द्वारा 9-9 से हार गए. रवि रूस के Zavur Uguev से 4-6 से हार गए.
कांस्य पदक के लिए दोनों रेसलेर शुक्रवार को अपनी-अपनी कैटेगरी में भिड़ेंगे.