विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-2023 (World Test Championship 2023) सत्र का फ़ाइनल आज यानी 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में शुरू होने जा रहा है. इस फ़ाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले पांच दिनों तक एक-दूसरे के आमने-सामने भिड़ेंगी. ये लगातार दूसरी बार होगा, जब भारत, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पिछले संस्करण में उपविजेता के रूप में WTC फ़ाइनल में खेलेगी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया पहली बार WTC 2021-23 अंक तालिका में टॉप पर रहकर फ़ाइनल में पहुंचा है.

english.jagran

आइए आपको बता देते हैं कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के विजेता को कितनी प्राइज़ मनी मिलेगी. साथ ही हारने वाली टीम का कितना अमाउंट पक्का है.

ये भी पढ़ें: आख़िर क्या है क्रिकेट का नया Bazball Model जिसने बदल दिया टेस्ट क्रिकेट का मिजाज़?

ICC ने किया WTC के प्राइज़ मनी का ऐलान

ICC की रिलीज़ के मुताबिक, जीतने वाली टीम और रनर अप दोनों को ही भारी प्राइज़ मनी मिलने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विनिंग टीम अपने घर 13.23 करोड़ रुपए लेकर जाएगी. वहीं, रनर-अप को 6.61 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इस हिसाब से भारत टीम की प्राइज़ मनी पक्की है.

icc-cricket

बाकी टीम को रैंकिंग के अनुसार मिलेगी प्राइज़ मनी

ICC टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आई टीम साउथ अफ्रीका को लगभग 3.72 करोड़ रुपए और चौथे स्थान की टीम इंग्लैंड को लगभग 2.9 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. पांचवे स्थान पर आई टीम श्रीलंका को 1.65 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. वहीं, छठे से नौंवे स्थान पर आई टीम को लगभग 82.70 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसमें न्यूज़ीलैंड (छठे), पाकिस्तान (सातवें), वेस्टइंडीज़ (आठवें) और बांग्लादेश (नौंवे) स्थान पर हैं.

पिछले सत्र में भी यही थी ईनामी राशि

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले सत्र में भी इनामी राशि यही थी. 2019-2021 चक्र में फ़ाइनल में हारने पर भारतीय टीम को 6.61 करोड़ रुपये और चैंपियन न्यूज़ीलैंड को 13.21 करोड़ रुपये मिले थे.

timesofindia

WTC फ़ाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

 भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर

mensxp