WWE के पूर्व रेसलर जेम्स हैरिस उर्फ़ कमला का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो पिछले काफ़ी लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. वो 80 के दशक के फ़ेमस WWE रेसलर थे जो चेहरे को पेंट कर रिंग में उतरते थे. उनका रिंग नेम ‘कमला’ था.
WWE ने अपने ट्वीट कर जेम्स हैरिस के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सोशल मीडिया पर उनके फ़ैंस उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके यादगार मैचों को याद कर रहे हैं.
WWE is saddened to learn that James Harris, known to WWE fans as Kamala, has passed away at age 70.https://t.co/d0kGY4GcTO
— WWE (@WWE) August 10, 2020
https://t.co/Vb9BBqReo2
— QDP1988 (@QDP1988) August 10, 2020
I remember when WWE embarrassed Kamala for the last time with him vs Umaga. They only brought him back to embarrass him.
Saddened? Consistently underpaid by this company for years when in programs with top tier guys. Guilty for the position he was put in is more like it.
— John Garbutt (@Flairboy) August 10, 2020
Should be in the HOF. It’s never too late, but the man deserved his flowers when he could smell them. A legend’s legend that shared the ring with Andre and Hogan. A man that made patting his belly iconic. Kamala was the man!
— Illest Plato (@IllestPlato) August 10, 2020
— Old Wrestling Pics (@OldWrestlingPic) August 10, 2020
Goodness. Another favourite from my younger days watching on TV is gone
— 𝑅𝒾𝒸𝒽𝒶𝓇𝒹 𝐿𝒾𝓉𝓉𝓁𝑒 💂🍁 (@UE_Loyalist) August 10, 2020
He was pure entertainment
RIP
He gave me nightmares as a child. But from what I understand James Harris was a nice man. May he RIP. Godspeed Kamala.
— Jorge (@hip_hip_jorge) August 10, 2020
— 🇯ared 🇩. 🇼eiß (@JDWRudy25) August 10, 2020
RIP I’ll never forget his battles with The Undertaker
— 『 5II 』MAMDOUH (@Mamdouh5II) August 10, 2020
RIP Kamala… One of his best moments! pic.twitter.com/NWfjON5CAC
— Cazz3319🇨🇦 (@cazz3319) August 10, 2020
जेम्स हैरिस युगांडा मूल के अमेरिकी रेसलर थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में की थी. वो रिंग में पेंट लगाकर उतरते थे जिससे सामने वाला दहशत में आ जाता था. अपने दो दशक के करियर में उन्होंने हल्क होगन, द अंडरटेकर और आंद्रे द जाइंट जैसे रेसलर्स के साथ फ़ाइट की थी.

80-90 के दशक के पसंदीदा WWE सुपरस्टार्स में से एक थे वो. उन्होंने अपने करियर में क़रीब 400 मैच खेले थे. साल 2006 तक वो रिंग में नज़र आए थे. जेम्स हैरिस ने पैर दिक्कतें होने के बाद फ़ाइट करना बंद कर दिया था.

उनका कद 6 फ़ीट 7 इंच का और वज़न क़रीब 170 किलो था. जेम्स कई सालों से अलग-अलग बीमारियों से जूझ रहे थे. कल रात उन्होंने आख़िरी सांस ली. कुछ लोगों का ये भी मानना है कि उनकी मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है. हालाकिं, उनकी मृत्यु कैसे हुई इस बात का ख़ुलासा अभी नहीं हुआ है.
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
Sports से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.