WWE के पूर्व रेसलर जेम्स हैरिस उर्फ़ कमला का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो पिछले काफ़ी लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. वो 80 के दशक के फ़ेमस WWE रेसलर थे जो चेहरे को पेंट कर रिंग में उतरते थे. उनका रिंग नेम ‘कमला’ था.

WWE ने अपने ट्वीट कर जेम्स हैरिस के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सोशल मीडिया पर उनके फ़ैंस उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके यादगार मैचों को याद कर रहे हैं.

जेम्स हैरिस युगांडा मूल के अमेरिकी रेसलर थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में की थी. वो रिंग में पेंट लगाकर उतरते थे जिससे सामने वाला दहशत में आ जाता था. अपने दो दशक के करियर में उन्होंने हल्क होगन, द अंडरटेकर और आंद्रे द जाइंट जैसे रेसलर्स के साथ फ़ाइट की थी.

pinterest

80-90 के दशक के पसंदीदा WWE सुपरस्टार्स में से एक थे वो. उन्होंने अपने करियर में क़रीब 400 मैच खेले थे. साल 2006 तक वो रिंग में नज़र आए थे. जेम्स हैरिस ने पैर दिक्कतें होने के बाद फ़ाइट करना बंद कर दिया था.

theprojectsworld

उनका कद 6 फ़ीट 7 इंच का और वज़न क़रीब 170 किलो था. जेम्स कई सालों से अलग-अलग बीमारियों से जूझ रहे थे. कल रात उन्होंने आख़िरी सांस ली. कुछ लोगों का ये भी मानना है कि उनकी मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है. हालाकिं, उनकी मृत्यु कैसे हुई इस बात का ख़ुलासा अभी नहीं हुआ है.

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. 

Sports से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.