17 वर्षीय मुंबई ओपनर यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज़ बन गए हैं. जायसवाल ने लिस्ट-ए (वन डे) क्रिकेट में ये मक़ाम हासिल किया.


Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक़, जायसवाल ने 154 गेंदों में 203 रन बनाए. झारखंड में चल रहे विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी 2019 में जायसवाल ने इतिहास रचा. जायसवाल ने 17 चौके और 12 छक्के लगाए.  

ESPN

इसी के साथ जायसवाल लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले 7वें बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस दोहरे शतक के साथ जायसवाल का लिस्ट-ए क्रिकेट में एवरेज 100 बन गया है.


5 मैचों के टूर्नामेंट में ये जायसवाल की तीसरी सेंचुरी है. जायसवाल अंडर-19 लेवल पर भारत की ओर से खेल चुके हैं.  

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी 2019 का ये दूसरा दोहरा शतक है.


इससे पहले केरल के संजू सैमसन ने 129 गेंदों पर 212 रन बनाए थे.