धोनी के प्रति धोनी की दीवानगी किसी से छुपी हुई नहीं है. 15 अगस्त को धोनी ने भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया हो मगर देश के युवा क्रिकेटर्स और क्रिकेट फ़ैन्स के लिए धोनी आज भी प्रेरणास्रोत हैं. धोनी की एक झलक पाने के लिए लोग उतावले रहते हैं.
मौका था मंगलवार को हुए राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले का. इस बार डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल पर सभी लोगों की नज़र है. यशस्वी को राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ 40 लाख रुपये में ख़रीदा है. मैच से पहले जब यशस्वी की मुलाक़ात वार्मअप कर रहे धोनी से हुई तो दोनों ने फिस्ट बम्प किया और फिर यशस्वी वहीं हाथ जोड़ कर खड़े हो गए.
— Dhoni Fan (@mscsk7) September 22, 2020
यशस्वी का अंदाज़ सभी को ख़ूब पसंद आया. सोशल मीडिया पर सबने जमकर यशस्वी की तारीफ़ की.
Don’t think I have ever been this excited for someone’s IPL debut as much as Yashasvi Jaiswal.
— Ankit (@ankitkr0) September 22, 2020
Hoping for him to have a great season 🙂 pic.twitter.com/oDqQrs0Xwt
This gesture from Yashasvi Jaiswal won our hearts ❤️
— DHONIsm™ ❤️ (@DHONIism) September 22, 2020
The impact of the senior pro and the simplicity of the debutant was pleasing to witness. 😍👌🏻@MSDhoni • #IPL2020 • #WhistlePodu pic.twitter.com/riYUIB3joI
Spirit of Cricket!😍💛@yashasvi_j @msdhoni @ChennaiIPL #IPL2020 #Dhoni #CSKvRR
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) September 22, 2020
Screengrab courtesy: starsports pic.twitter.com/HnTGp2EmV9
Yashasvi Jaiswal probably earned some fans with that gesture towards Dhoni
— Tony Allen (@Joeys_Chandler) September 22, 2020
आपको बताते चलें कि 17 साल के यशस्वी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 में ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ रहे थे और उनके बेहतरीन खेल को देखते हुए लोग उन्हें अगला विराट कोहली कहने लगे हैं. हालांकि, IPL के अपने पहले मैच में ओपनिंग करने आये यशस्वी कुछ ख़ास नहीं कर पाए मगर कोई बात नहीं यशस्वी, अभी तो पूरा IPL पड़ा है.
इस साल IPL में डेब्यू करने जा रहे भारतीय व विदेशी क्रिकेटर्स के बारे में जानना है तो यहां क्लिक करें.