धोनी के प्रति धोनी की दीवानगी किसी से छुपी हुई नहीं है. 15 अगस्त को धोनी ने भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया हो मगर देश के युवा क्रिकेटर्स और क्रिकेट फ़ैन्स के लिए धोनी आज भी प्रेरणास्रोत हैं. धोनी की एक झलक पाने के लिए लोग उतावले रहते हैं. 

yahoo

मौका था मंगलवार को हुए राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले का. इस बार डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल पर सभी लोगों की नज़र है. यशस्वी को राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ 40 लाख रुपये में ख़रीदा है. मैच से पहले जब यशस्वी की मुलाक़ात वार्मअप कर रहे धोनी से हुई तो दोनों ने फिस्ट बम्प किया और फिर यशस्वी वहीं हाथ जोड़ कर खड़े हो गए

यशस्वी का अंदाज़ सभी को ख़ूब पसंद आया. सोशल मीडिया पर सबने जमकर यशस्वी की तारीफ़ की. 

आपको बताते चलें कि 17 साल के यशस्वी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 में ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ रहे थे और उनके बेहतरीन खेल को देखते हुए लोग उन्हें अगला विराट कोहली कहने लगे हैं. हालांकि, IPL के अपने पहले मैच में ओपनिंग करने आये यशस्वी कुछ ख़ास नहीं कर पाए मगर कोई बात नहीं यशस्वी, अभी तो पूरा IPL पड़ा है. 

quora

इस साल IPL में डेब्यू करने जा रहे भारतीय व विदेशी क्रिकेटर्स के बारे में जानना है तो यहां क्लिक करें.