बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान का घर उनकी लाइफ़ की तरह ही आलिशान है. उनके घर मन्नत के गेट के बाहर हज़ारों Fans उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं.

कई लोगों की तमन्ना उनके घर में दाख़िल होने की होगी, लेकिन हाल ही में शाहरुख़ ने एक ऐसी बात बतायी है, जिसके बाद उनके घर में कोई भी जानने से पहले 100 बार सोचेगा.

सोच सकते हैं, उनके घर में ऐसा क्या है???
SRK ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनके घर में भूत है!

पर ये भूत बड़ा प्यारा है!

दरअसल, ये भूत कोई और नहीं, अनुष्का शर्मा हैं. शाहरुख़ इस वीडियो में अनुष्का की आने वाली फ़िल्म 'फिल्लौरी' का प्रमोशन कर रहे थे. इस फ़िल्म में अनुष्का 'शशि नाम की एक भूत का किरदार निभा रही हैं. फ़िल्म 24 मार्च को रिलीज़ हो रही है.