Asus ने भारत में अपने नए गेमिंग स्मार्टफ़ोन ROG Phone 3 को लॉन्च कर दिया है. नए मॉडल में पिछले साल के ROG Phone 2 के लगभग सेम डाइमेंशन हैं, लेकिन इस बार कई स्तर पर हार्डवेयर को अपग्रेड किया गया है. Asus ROG Phone 3 गेमिंग स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर के साथ आया है. इसके साथ ही फ़ोन में हैवी बैटरी भी दी गई है. ताइवानी कंपनी के इस फ़ोन को गेमिंग के लिहाज़ से सबसे पावरफुल स्मार्टफ़ोन माना जा रहा है.   

financialexpress

गेमिंग फ़ोन में AirTrigger 3 अल्ट्रासोनिक बटन भी हैं और इसमें डुअल, फ्रंट-फ़ायरिंग स्पीकर शामिल हैं. ROG Phone 3 एक क्लिप-ऑन एयरोएक्टिव कूलर 3 एक्सेसरी के साथ आता है जिसमें सतह के तापमान को 4 डिग्री सेल्सियस तक कम करने के लिए किकस्टैंड और बिल्ट-इन फ़ैन है.  

जेब कितनी ढीली करनी होगी?  

भारत में Asus ROG Phone 3 के 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 49,999 कीमत चुकानी होगी, जबकि फ़ोन के 12GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 57,999 रुपये देने होंगे. टॉप-एंड वेरिएंट में एयरोएक्टिव कूलर 3 एक्सेसरी भी शामिल है. ROG Phone 3 के रिटेल बॉक्स में 30 वॉट का ROG हाइपरचार्ज चार्जर और 3.5 एमएम यूएसबी टाइप-सी से 3.5 एमएम अडॉप्टर शामिल हैं. ROG Phone 3 ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर की प्राइस 699 रुपये है. वहीं, नियॉन एरो केस 1,999 रुपये में मिलेगा. AeroActive कूलर 3 के दाम 2,999 रुपये हैं. सबसे ज़रूरी बात कि इसकी पहली सेल 6 अगस्त से होगी. दोपहर 12 बजे से आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर खरीद सकेंगे.  

phonearena

ROG Phone 3 की स्पेसिफ़िकेशन  

Asus ROG Phone 3 स्मार्टफ़ोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है. स्क्रीन की सेफ़्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का दिया गया है. इसमें Sony IMX686 लेंस का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही 13MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है जो कि 125 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है. इसके अलावा 5MP का तीसरा सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए 24MP का कैमरा दिया गया है.  

gizchina

इसके अलावा यूजर्स को Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है, जो Adreno 650 जीपीयू से लैस है. साथ ही ये फ़ोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रॉग ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. वहीं, ROG Phone 3 गेमिंग स्मार्टफोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 30 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है. जो इसे और भी दमदार बनाती है.  

कनेक्टिविटी  

Asus ROG Phone 3 में कनेक्टिविटी के लिहाज़ से 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस, NavIC और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी और 48-पिन साइड पोर्ट जैसे फ़ीचर्स दिए हैं.