Chinese University Invents Kissing Device: आज तकनीक ने इंसान को कहां से कहां पहुंचा दिया है. आज हम आपको एक ऐसी तकनीक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, चीन से एक और क्रांतिकारी खोज सामने आई है. चीन की एक यूनिवर्सिटी ने ‘लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप’ में रहने वाले कपल्स के लिए एक ऐसी Kissing Device बनाई है, जो Real Physical Intimacy का अहसास कराएगी. इस डिवाइस के माध्यम से कपल्स दूर बैठे पार्टनर का फ़ील कर सकेंगे. सोशल मीडिया पर इस चाइनीज़ डिवाइस की ख़ूब चर्चा हो रही है. इतना ही नहीं इसकी तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं.

Indiatv

CNN के मुताबिक़, चीन के जियांग्सु प्रांत के चांगझौ वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेक्ट्रोनिक टेक्नोलॉजी ने साल 2019 में इस आविष्कार का पेटेंट कराया है. ये Kissing Device लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स को Real Physical Intimacy का अहसास कराएगा. इस डिवाइस में मुंह के आकार का एक मॉड्यूल बनाया गया है, जो कपल्स को किसिंग की फ़ील देगा. सिलिकॉन होठों के साथ ये यूनिक ‘किसिंग डिवाइस’ प्रेशर सेंसर और एक्ट्यूएटर्स से लैस है.

vt.co

कैसे काम करती है ये Kissing Device?

ये डिवाइस ब्लूटूथ और ऐप के ज़रिए फ़ोन से लिंक होती है. इसके बाद आप फ़ोन को डिवाइस से कनेक्ट करके अपने पार्टनर को Kiss कर सकते हैं. दरअसल, इस डिवाइस में सेंसर लगाया गया है ताकि Kiss करते समय होठों को रियल फ़ील मिले. इतना ही नहीं ये डिवाइस होठों के दबाव, गति और तापमान को भी फ़ील कर सकती है. इसीलिए इसे ‘रिमोट किसिंग डिवाइस’ भी कहा जा रहा है.

Aajtak

लॉन्ग डिस्टेंस में रहने वाले साइंटिस्ट ने बनाई ये डिवाइस

चीन के सरकारी ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस अनोखी डिवाइस का आविष्कार ‘लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप’ में रहने वाले चीनी साइंटिस्ट जियांग झोंगली ने किया है. जियांग ने कहा कि, वो अपनी प्रेमिका के साथ ‘लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप’ में था और वो दोनों केवल फ़ोन से ही संपर्क में थे. इसके बाद ही उन्हें ‘किसिंग डिवाइस’ बनाने की विचार आया.

3400 रुपये है इस डिवाइस की क़ीमत

चाइनीज़ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, ये डिवाइस चीन की ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद है. और इसकी क़ीमत 288 युआन (3400 रुपये) के क़रीब है. इस डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ही वो दूर रहकर भी एक दूसरे का फ़ील कर सकते हैं.