Apple Store In Delhi: दुनिया की मशहूर मोबाइल फ़ोन कंपनी एपल (Apple) ने 19 अप्रैल, 2023 को भारत में अपने पहले रिटेल स्टोर (Retail Store) की शुरुआत की थी. मुंबई के ‘जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल’ में Apple के CEO टिम कुक (Tim Cook) ने ख़ुद इसकी ग्रांड ओपनिंग की थी. मुंबई के बाद 20 अप्रैल को दिल्ली में भी Apple का दूसरा स्टोर खुल गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली के Apple Store की तस्वीरें ख़ूब वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़िए: जानिए आख़िर Apple के ‘रीटेल स्टोर्स’ और ‘रिटेलर्स’ में क्या फ़र्क़ होता है

Apple

Apple Store In Delhi

आज सुबह 8 बजे से ही दिल्ली के साकेत स्थित Select City Mall के बाहर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी. 10 बजे जैसे ही मॉल के गेट खुले सैकड़ों की भीड़ मॉल के अंदर जमा हो गई. क़रीब 10 बजे Apple के CEO टिम कुक (Tim Cook) ने इस ब्रांड न्यू स्टोर की ओपनिंग की. इस दौरान लोग टिम कुक से ऑटोग्राफ़ लेने और उनके साथ तस्वीरें खिंचाने लगे.

Apple

1- मुंबई के मुक़ाबले दिल्ली का Apple Store छोटा है. ये क़रीब 8,417 स्कॉयर फ़ीट में बना है. वहीं मुंबई का स्टोर 20 हज़ार स्कॉयर फ़ीट में बना है.

Apple

2- मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक़, मुंबई के स्टोर का किराया क़रीब 42 लाख रुपये प्रति महीना, जो हर 3 साल पर 15 परसेंट बढ़ेगा. जबकि दिल्ली स्टोर का किराया क़रीब 40 लाख रुपये प्रति महीना है.

Apple

3- दिल्ली के मशहूर Select City Walk मॉल में स्थित इस स्टोर के लिए Select Infra और Apple India के बीच 10 साल के लिए एग्रीमेंट हुआ है. ऐपल के पास ‘लीज़’ अगले 5 साल के लिए रिन्यू करने का ऑप्शन भी होगा.

Apple

4- मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक़, Apple India को शुरुआती 36 महीनों के रेवेन्यू का 2 परसेंट शेयर करना होगा. इसके बाद कंपनी को 2.5 परसेंट रेवेन्यू शेयर करना होगा.

Apple

5- दिल्ली के Apple Store में ग्राहकों को कई एक्सक्लूसिव ऑफ़र्स मिल सकते हैं. कंप्लीट पोर्टफ़ोलियो के साथ-साथ ग्राहकों को भारत में मौजूद ऐपल के सभी प्रोडक्ट्स, हर वेरिएंट और कॉन्फिग्रेशन यहां आसानी से मिल जाएंगे.

Apple

6- साकेत स्टोर में अब आप ऑफ़लाइन भी अपनी भाषा में बातचीत कर प्रोडक्ट ख़रीद सकेंगे. यहां पर देश के 18 अलग-अलग राज्यों के 70 कर्मचारी हैं जो विजीटर्स की सहायता के लिए लगभग 15 भाषाएं बोल सकते हैं.

Apple

7- परचेज प्रोसेस में तेज़ी लाने के लिए Apple Store के सभी कर्मचारी Mobile POS से लैस होंगे. मतलब ये कि बिलिंग के लिए स्टोर पर कतारों में खड़े होने के बजाय, आप उसी काउंटर पर पेमेंट कर सकते हैं जहां आप प्रोडक्ट की जांच कर रहे हैं.

Apple

8- दिल्ली के Select City Walk मॉल में स्थित Apple Store हर रोज़ सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा. इस स्टोर से आप एपल के आईफ़ोन, मैकबुक, एपल वॉच, मैगसेफ़ चार्जर, चार्जिंग पैड, माउस, एयरपॉड, एपल टीवी जैसे तमाम तरह के प्रोडक्ट ख़रीद सकते हैं.

Apple

9- Apple Store से ख़रीदारी करने का सबसे बड़ा फ़ायदा एक्सक्लूसिव डील्स और ऑफ़र्स का मिलना है. अगर आप छात्र हैं, तो साल भर चलने वाले बैक टू यूनिवर्सिटी ऑफ़र के रूप में गिफ़्ट कार्ड में 150 डॉलर तक पा सकते हैं.

Apple

10- भारत में Apple Store खुलने से केवल ग्राहकों को ही नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी काफ़ी फ़ायदा होगा. भारत में जितने अधिक एपल स्टोर खुलेंगे, उन्हें संचालित करने के लिए कर्मचारियों की ज़रूरत होगी और देश के पढ़े-लिखे बेरोज़गारों को नौकरी के अवसर मिलेंगे.

Apple