एक दौर था जब हर भारतीय के हाथ में NOKIA 1100 फ़ोन दिखाई देता था. आज से क़रीब 19 साल पहले इस फ़ोन ने भारत में आते ही हर किसी को अपना दीवाना बना दिया. नोकिया के इस आइकॉनिक फ़ोन में आज की तरह बेहतरीन फ़ीचर तो नहीं थे, फिर भी हमें ये एक बेहतरीन फ़ोन लगता था. इसमें बाकी महंगे फोनों की तरह इंटरनेट और ईमेल की सुविधा नहीं थी. NOKIA 1100 एक साधारण सा फ़ोन था और उसकी यही सिम्पलिसिटी उसकी असली ताक़त बनकर सामने आई. इस दौरान भारत में इसकी इतनी ज़्यादा बिक्री हुई कि इसने ‘नोकिया कंपनी’ को बुलंदियों पर पहुंचा दिया था. आज कई सालों बाद भी लोग ‘नोकिया 1100’ फ़ोन को भूल नहीं पाए हैं.

ये भी पढ़ें- ब्लैक एंड वाइट मोबाइल से स्मार्ट फोन तक के सफर में ये थे भारत के सबसे लोकप्रिय मोबाइल

amazon

बात साल 2003 की है. दुनिया भर में बड़ी मात्रा में मोबाइल फ़ोन बनने लगे थे, लेकिन दिक्कत ये थी कि उस दौर में मोबाइल फ़ोनों की क़ीमतें बेहद अधिक होती थीं. ऐसे में हर कोई महंगे मोबाइल फ़ोन अफ़ोर्ड नहीं कर सकता था. हालांकि, इस दौरान भारतीय मार्केट में ‘ब्लैकबेरी’ के फ़ोन ज़रूर मौजूद थे, लेकिन इन्हें सिर्फ़ बिज़नेस क्लास के लोग ही इस्तेमाल कर पाते थे. वहीं दूसरी ओर ‘Nokia’ के शुरूआती फ़ोन की क़ीमत भी काफ़ी ज़्यादा थी.

mzestore

साल 2000 में नोकिया कंपनी ने अपना फ़ेमस ‘NOKIA 3310’ फ़ोन लॉन्च किया था, लेकिन इसकी क़ीमत उस समय 12,000 रुपये के क़रीब थी. उस दौर में आम लोगों के लिए इस फ़ोन को ख़रीद पाना थोड़ा मुश्किल था. भारतीय मार्किट के मुताबिक़ नोकिया ने साल 2003 में सुंदर और टिकाऊ NOKIA 1100 फ़ोन लॉन्च किया, जिसकी शुरूआती क़ीमत क़रीब 5000 रुपये थी.  

shopclues

मार्किट में आते ही NOKIA 1100 सुपरहिट बन गया. ये फ़ोन फ़्लैश लाइट के साथ आया था. इससे पहले किसी अन्य फ़ोन में ये फ़ीचर नहीं था. इस फ़ीचर ने उन लोगों का ध्यान इस फ़ोन की ओर खींचा, जिनके घरों में बिजली नहीं थी. ये वही फ़ोन था, जिसमें नोकिया की फ़ेमस रिंगटोन भी मौजूद थी. ‘NOKIA 1100’ क़रीब 50 टेक्स्ट मेसेज स्टोर कर सकता था. इसके अलावा नोकिया ने एंटरटेनमेंट का भी ख़ास ख्याल रखा था. कंपनी ने इस फ़ोन के साथ ‘स्नेक’ नाम की एक गेम दी थी, जो हर किसी का फ़ेवरेट गेम बन गया था.

1- ‘Nokia Connecting People’ यार इसकी बात ही अलग थी.

ebay

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं देश में पहला मोबाइल कॉल कब और किसने किया था, किस फ़ोन का इस्तेमाल किया गया था?

2- कुछ ऐसा था मेरा पहला ‘NOKIA 1100’ फ़ोन 

babyitude

3- नोकिया 1100 की Key कितनी सॉफ़्ट होती थी न!

youtube

4- हाथ में इस तरह से पकड़ने का अलग ही मज़ा था.

google

5- स्क्रीन पर कुछ नंबर डायल करके हम फ़ोन का ‘सीरियल नंबर’ भी चेक कर सकते थे

youtube

6- स्क्रीन घिस जाती थी, लेकिन फ़ोन हम फिर भी नहीं बदलते थे

google

7- मैसेज आने का बेसब्री से करते थे इंतज़ार.

shopee

8- फ़ोन को हम एकदम चमकाए रखते थे

lifeline

ये भी पढ़ें- 10 मोबाइल फ़ोन जिनकी बदौलत हम भारतीयों को मिली थी खुल कर बातें करने की आज़ादी

9- अलग-अलग तरह की रिंगटोन्स बदलते थे.

youtube

10- स्कूल के लिए ‘अलार्म’ और ‘टाइम सेट’ भी करते थे  

youtube

11- नोकिया 1100 कॉल कुछ इस तरह से आती थी

lifeline

12- जानते हो ये फ़ोन ‘स्विचड ऑफ़’ कैसे होता था?

lifeline

13-  ‘Snake’ गेम में हाईएस्ट पॉइंट्स कितने थे आपके?  

viralstories

14- ‘Snake Game’ की इस स्टेज तक कौन कौन पहुंचा था?

9gag

15- नोकिया 1100 के हर फ़ोन में अलग-अलग स्क्रीन लाइट होती थी.

बताइये आपका पहला फ़ोन कौन सा था? 

ये भी पढ़ें- पानी में जब भी गिर जाये आपका फ़ोन, तो ये 10 आसान से तरीके अपनाकर अपने फ़ोन को बचाएं