काफ़ी इंतज़ार के बाद OnePlus ने अपना नया स्मार्टफ़ोन OnePlus Nord लॉन्च कर दिया है. OnePlus Nord, OnePlus का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन बताया जा रहा है. फ़ोन की शुरुआती क़ीमत 24,999 रुपये है. कंपनी का कहना है कि कम क़ीमत में वो ग्राहकों के लिये अच्छी गुणवत्ता वाला फ़ोन लाई है. साथ ही फ़ोन के स्टैंडर्ड से भी किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है. 

businessinsider

फ़ीचर्स क्या हैं?

OnePlus Nord में आपको 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा फ़ोन के फ़्रंट और बैक प्रोटेक्शन के लिये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है. ताकि फ़ोन क्रैक और स्क्रैच से बचा रहे. फिलहाल फ़ोन में आपको दो रंग के ऑप्शन मिलेंगे. पहला ब्लू मॉर्बल और दूसरा ग्रे ऑनिक्स. इसमें 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज की क्षमता है. भारत के लिये सिर्फ़ 6GB + 64GB स्टोरेज वाला वैरिएंट है. अच्छी बात ये है कि फ़ोन 5G के सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है.  

Mensxp

फ़ोन में कुल 6 कैमरे हैं. 2 कैमरे फ़्रंट पर हैं और बैक के लिये 4 कैमरे रखे गये हैं. 4 अगस्त से फ़ोन ग्राहकों के लिये उपलब्ध रहेगा. ग्राहक इसे Amazon, OnePlus की वेबसाइट और उसके स्टोर से ख़रीद सकते हैं. एक और बात कंपनी ने अपना पहला वायरलेस इयरबड्स (OnePlus Buds) भी लॉन्च किया है.  

वैसे जो भाई-बहन राखी के लिये मंहगा गिफ़्ट लेना की सोच रहे हैं, वो OnePlus Nord देख सकते हैं. 

Tech के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.