Social Media Trends That Changed The Internet In 2022: नए ट्रेंड्स का ज़माना है बाबू भैया! सोशल मीडिया के दौर में ट्रेंड पर ट्रेंड देखने को मिलते हैं. मगर इस साल बहुत से बदलाव आए. जिसने इंटरनेट को बदल कर ही रख दिया. यूज़र्स नए-नए ट्रेडंस को फॉलो करते हैं. इस साल 2022 में भी सोशल मीडिया पर कमाल के बदलाव आए. जिसने इंटरनेट को एकदम बदल कर ही रख दिया. चलिए एक बार हम उन सारे ट्रेंड्स (Social Media Trend 2022) को फिर से देखते हैं-

ये भी पढ़ें- #ReCap2022: ये हैं 2022 की Wildlife की 13 फ़नी तस्वीरें, इस साल फुल मस्ती के मूड में थे ये जानवर

2022 के Social Media Trends के बारे में पढ़िए विस्तार से-

1- इंस्टाग्राम पर “नोट्स” का ऑप्शन आना.

https://www.instagram.com/p/CjkMm2wvdxK/

2- AI Generator App का ट्रेंड होना.

Vistasocial

3- इलॉन मस्क का ट्विटर टेकओवर (इससे बड़ा ट्रेंड और क्या ही हो सकता है!)

4- BeReal App का ट्रेंड! वैसे तो इस App का उद्घाटन हो गया था. लेकिन 2022 में ये काफ़ी ट्रेंड हुआ. अधिकतर लोगों ने इंस्टाग्राम और फेसबुक से हटकर BeReal इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.

Bereal

5- सोशल मीडिया अब नया सर्च इंजन (Search Engine) बन चुका है. इस रिपोर्ट की पुष्टि गूगल सर्च के सीनियर Vice President ने दी है.

6- इलॉन मस्क के Paid Verification का स्टार्ट होना. लेकिन ये ट्रेंड सिर्फ़ 48 घंटे तक ही रहा.

BBC

चलिए अब देखते हैं कि 2023 में सोशल मीडिया पर और