Top Speed Cars: आजकल यूथ के बीच में टॉप स्पीड कार्स (Top Speed Cars) ख़रीदने का क्रेज़ है. पिछले कुछ सालों में ऐसी कई कार्स लॉन्च हुई हैं, जो कुछ ही सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार तक पहुंचने में सक्षम हैं. लेकिन भारत में एक प्रॉब्लम है. कार तो ख़रीद लोगे, लेकिन उसे चलाओगे कहां? कहने का मतलब है कि हमारे देश की सड़कों के हाल से तो पूरी जनता वाकिफ़ है. यहां रास्ते में आपको मिनट-मिनट पर स्पीड ब्रेकर, गड्ढे मिलते हैं, जिसको सहना दुनिया की किसी फ़ास्ट स्पीड कार के बस की बात नहीं है. ऊपर से घंटों लगने वाला ट्रैफ़िक जाम आपकी कार को ऐसा टार्चर कर देगा कि उसको अपने गैरेज में पड़े-पड़े सड़ाना आपको ज़्यादा बेहतर ऑप्शन लगने लगेगा. 

तो चलिए हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी ही फ़ास्ट कारों (Top Speed Cars) के बारे में बता देते हैं, जो अगर ग़लती से कभी भारत आ गईं, तो वो पेट्रोल और डीज़ल की जगह आपके गैरेज में धूल चाटती नज़र आएंगी.

Top Speed Cars

1. Aston Martin Valkyrie, 2018

यूनाइटेड किंगडम में बनी ये कार ऐसे डिज़ाइन की गई है ताकि फ़ॉर्मूला वन कार की तरह लग सके. इसमें 6.5 लीटर V12 इंजन है, जो 1160 हॉर्सपॉवर और न्यूटन मीटर्स में टार्क जनरेट करने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 400 किमी प्रति घंटा है और ये 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार सिर्फ़ 3 सेकेंड में पकड़ सकती है. इसकी क़ीमत 4,710 करोड़ रुपये के क़रीब है. 

 2. McLaren Speedtail 

ये एक सीमित एडिशन हाइब्रिड कार है, जिसे यूनाइटेड किंगडम में डिज़ाइन और मैन्यूफैक्चर किया गया है. इसमें 4 लीटर V8 इंजन है और एक इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 1050 हॉर्सपॉवर और 1150 न्यूटन मीटर का आउटपुट देती है. ये ज़ीरो से 300 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पर मात्र 12 सेकेंड में जा सकती है.

autocarindia

ये भी पढ़ें: ये हैं वो 11 विंटेज कार्स जिन्हें देख कर आप फ़ॉर्मुला वन कार्स को भूल जाएंगे

3. Bugatti Veyron Super Sport

ये सुपरकार फ़्रांस में साल 2010 में बनी थी. इसको 8 लीटर के W16 इंजन से पॉवर मिलती है, जिसमें 1200 हॉर्स पावर व 1500 न्यूटन मीटर का टार्क है.  ये ज़ीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर 2.5 सेकेंड में जा सकती है. इसकी सबसे टॉप स्पीड 431 किमी प्रति घंटा है. इस सुपर स्पोर्ट्स कार के नाम पर साल 2010 सबसे जल्दी होने वाले कार के प्रोडक्शन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. 

bugatti

4. Czinger 21C

ये हाइब्रिड कार यूनाइटेड स्टेट्स में बनी है. इसको आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के साथ बनाया गया है. इसमें 2.88 लीटर V8 इंजन है, जो 1250 हॉर्स पॉवर और 1439 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा कर सकता है. साल 2023 में डिलीवरी के लिए इसकी सिर्फ़ 80 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी. इसकी क़ीमत लगभग 2 मिलियन डॉलर के क़रीब बताई जा रही है.  

motorauthority

5. Koenigsegg Agera 

ये कार स्वीडन में बनाई गई है. इसका एडिशन भी लिमिटेड है. इसे सड़क पर अधिकतम अनुकूलन क्षमता के लिए बनाया गया है. इसको 5 लीटर V8 इंजन से पॉवर मिलती है, जो 1160 हॉर्सपॉवर और 1280 न्यूटन मीटर टार्क प्रोड्यूस करता है. ये 2.8 सेकेंड में ज़ीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है. इसकी सिर्फ़ 25 यूनिट्स ही मौजूद हैं, जिसकी क़ीमत 2.5 मिलियन डॉलर से भी ज़्यादा है. (Top Speed Cars)

evinfo

6. SSC Tuatara

ये एक ब्रांड न्यू सुपरकार है, जिसे यूनाइटेड स्टेट्स में डिज़ाइन किया गया है. इसको 5.9 लीटर V8 इंजन से पॉवर मिलती है, जो 1750 हॉर्सपॉवर और 1818 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड क़रीब 455 किमी प्रति घंटे के क़रीब है और ये 2.6 सेकेंड में ज़ीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पर पहुंच सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले सालों में इसकी 100 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी, जिसमें हर एक की क़ीमत 1.9 मिलियन डॉलर के क़रीब होगी.

bloomberg

ये भी पढ़ें: पेट्रोल और डीज़ल की गाड़ियों से आगे हैं भारत में लॉन्च हुई ये 10 इलेक्ट्रिक कारें, धांसू हैं फ़ीचर्स

7. Koenigsegg Jesko

ये स्वीडन में बनी सुपर स्पोर्ट्स कार है, जिसने 2019 में आने वाले सालों में ख़ुद के लॉन्च होने घोषणा की थी. इसमें 5 लीटर का V8 इंजन होगा, जो 1500 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा. ये 2.6 सेकेंड में 483 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर पहुंच सकती है. इसकी सिर्फ़ 125 कारें बनाई जाएंगी, जो 3 मिलियन डॉलर के प्राइस टैग के साथ आएंगी. 

carbuzz.

8. Hennessey Venom F5

ये एक हाई-परफॉरमेंस सुपर कार है, जो यूनाइटेड स्टेट्स में मैन्यूफैक्चर और डिज़ाइन की गई थी. इसे दुनिया की सबसे तेज़ उत्पादन कार के रूप में डिज़ाइन किया गया था, जिसकी लंबाई 4.6 मीटर और वज़न 1 360 किलोग्राम था. इसको 6.6 लीटर वी8 इंजन से पॉवर मिलती है. ये इंजन 1817 हॉर्स पॉवर और 1617 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. ये गाड़ी 2.8 सेकेंड में ज़ीरो से 100 किमीप्रति घंटे की रफ़्तार पर जा सकती है और इसकी टॉप स्पीड 484 किमी प्रति घंटा है.

supercars

भारत में इनका आने वाले टाइम में दूर-दूर तक स्कोप नज़र नहीं आ रहा है.