पिछले कुछ दिनों से किंग खान की बेटी सुहाना खान ख़ूब सुर्ख़ियां बटोर रही हैं और इसकी वजह है उनका ग्लैमरस अंदाज़. हाल ही में सुहाना को लैक्मे फै़शन वीक में देखा गया. ब्लैक टॉप, वाइट जींस, पैरों में ब्लैक बूट और हाथों में येलो क्लच लिए, सुहाना किसी बॉलीवुड हिरोइन से कम नहीं लग रही थी.

ये तो बात हुई सुहाना कि अब बात करते हैं सुहाना के उस बूट और क्लच की, जिसकी वजह सुहाना ख़ूब सुर्ख़ियां बटोर रही हैं. दरअसल, सुहाना का क्लच और बूट ‘जिमी चू और सेंट लॉरेंट’ ब्रांड के थे. इन Boots की कीमत इतनी थी, जितनी कई स्टूडेंट्स की साल भर की फ़ीस भी नहीं होती. सेंट लॉरेंट ब्रांड के इन बूट की कीमत 83 हज़ार रुपये है. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना.

वहीं, सुहाना ने येलो कलर का Jimmy Choo ब्रांड का कैंडी क्लच भी कैरी किया था. इस बैग की कीमत 35 हज़ार रुपए है. इस पार्टी में सुहाना के साथ उनके दोस्त शनाया कपूर और अनन्या पांडे के अलावा चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे भी थे. दोस्तों के साथ सुहाना ने कई पोज़ भी दिए और साथ ही दोस्तों के साथ बिताए गए इस ख़ास लम्हे को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया.

Source : inuth