तुर्की के 35 वर्षीय सुल्तान कोसेन दुनिया के सबसे लंबे आदमी हैं. उनकी लंबाई 8 फ़ीट 1 इंच है! भारत की ज्योति आम्गे दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं. ज्योति की लंबाई 2 फ़ीट से थोड़ी ज़्यादा है.

Maxim

मिस्त्र के Pyramids यूं तो पूरी दुनिया को आकर्षित करते हैं, पर पिछले विकेंड इन Pyramids की रौनक में चार चंद लग गये. कारण? दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति और दुनिया की सबसे छोटी महिला यहां एक साथ नज़र आये.

Maxim

मिस्त्र तक की इनकी यात्रा का ख़र्च Egyptian Tourism Board ने उठाया. टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए इन दोनों को यहां बुलाया गया था.

मानव इतिहास में सिर्फ़ 10 लोगों की ही लंबाई 8 फ़ीट से ज़्यादा नापी गई है, सुल्तान उन्हीं 10 लोगों में से एक हैं. सुल्तान Pituitary Gigantism से ग्रसित हैं, जिस कारण उनकी लंबाई इतनी ज़्यादा है.

Maxim

पेशे से अभिनेत्री, ज्योति Achondroplasia से ग्रसित हैं.

पर इन दोनों को देखकर कुछ Carefree Living Goals बना सकते हैं हम.