सेना किसी भी देश की सुरक्षा के लिए होती है. कोई देश इसे अपनी बेहतरी के लिए प्रयोग करता है, तो कोई दूसरों पर लगाम कसने के लिए. ज़्यादातर देश अपनी सैनिक ताकतों का प्रदर्शन करने में गर्व महसूस करते हैं. लेकिन आप जान कर हैरान हो जाएंगे कि कुछ देश ऐसे हैं जिनके पास सेना नाम की कोई चीज़ ही नहीं है. आइए आपको ऐसे ही देशों के बारे में बताते हैं.

1. कोस्टा रिका

मध्य अमेरिकी देश कोस्टा रिका में सेना नहीं है. इसकी वजह है 1948 में जनविद्रोह. राष्ट्रपति चुनावों में धांधली की वजह से नए संविधान में सेना के सभी अधिकारों को समाप्त कर दिया गया.1953 से अब-तक देश में 14 राष्ट्रपति चुनाव हो चुके हैं और सभी शांतिपूर्ण रहे हैं.

2. वैटिकन

वैटिकन दुनिया का सबसे छोटा देश है. यह इटली की राजधानी रोम में स्थित है. इसका क्षेत्रफल महज़ 0.44 वर्ग किलोमीटर है. यहां कैथोलिक चर्च का मुख्यालय है, जहां के प्रमुख पोप और चर्च के दूसरे अधिकारी रहते हैं.

3. तुवालू

तुवालू प्रशांत द्वीप पर स्थित एक द्वीप है. यह करीब 14 किलोमीटर में बसा है. इस देश की जनसंख्या 10,000 है. सुरक्षा के नाम पर इस देश में महज 100 गार्ड हैं.

.

4. ग्रेनेडा

ग्रेनेडा कैरिबिक और अटलांटिक के बीच स्थित है. इसे मसालों के लिए भी जाना जाता है. 1983 में सैनिक विद्रोह और अमेरिकी हस्तक्षेप के बाद से यहां नियमित सेना नहीं बनायी गई.

5. नाउरू

नाउरू प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप राष्ट्र है. यह करीब 21.10 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इसकी आबादी करीब 10,000 है. ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए एक समझौते के तहत नाउरू की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया ने ली है.

6. अंडोरा

यूरोप में स्थित यह देश 1278 में बना है. 468 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला अंडोरा अपने स्की रिज़ॉर्ट और ड्यूटी-फ्री दुकानों के लिए जाना जाता है. इसे टैक्स बचाने वालों का स्वर्ग भी माना जाता है. अंडोरा के पास अपनी सेना नहीं है, लेकिन स्पेन और फ्रांस ने उसे ज़रूरत पड़ने पर सुरक्षा देने की गारंटी ली है.

7. समोआ

समोआ 1962 में न्यूज़ीलैंड की गुलामी से आज़ाद हुआ था. स्वतंत्रता के बाद से ही उसके पास कोई सेना नहीं है. 1962 की एक मैत्री संधि के अनुसार न्यूज़ीलैंड ने जरूरत पड़ने पर उसकी सुरक्षा का आश्वासन दिया है.