दुनिया में कुछ अच्छे लोग होते हैं, जो अच्छी-अच्छी बातें करते हैं. घर-बाहर से जुड़ी अच्छी जानकारी और टिप्स देते हैं. आपके साथ लाइफ़ हैक्स शेयर करते हैं. घर और किचन को व्यवस्थित करने के ये लाइफ़ हैक्स बहुत काम के होते हैं. लेकिन दुनिया में सारे अच्छे लोग नहीं, ऐसे खुराफ़ाती भी हैं, जिन्हें खुराफ़ात करने में मज़ा आता है. ये लोग लाइफ़ हैक्स के नाम पर ऐसे-ऐसे टिप्स देते हैं, जिनसे मदद बेशक न मिले, हंस-हंस कर आपका दिन अच्छा ज़रूर बन जाएगा.

चलिए आपको मिलवाते हैं कुछ ऐसे खुराफ़ाती लाइफ़ हैक्स से, तो मददगार तो नहीं, मज़ेदार ज़रूर हैं.

1. जब टॉयलेट सीट है, तो टेबल मैट का पैसा क्यों नहीं बचाते?

2. कारो-बार करते वक़्त ओपनर का काम करेगी सीट बेल्ट.

3. कॉस्को की बल रखने की जगह कम पड़ रही हो, तो उन्हें काट कर रख दो. जगह बन जाएगी!

(आपने तो जगह बनाने को बोला था, फिर चाहे कैसे भी बने)

4. जब ये लोशन बालों की गांठें सुलझा सकता है, तो हैडफ़ोन की तारें क्यों नहीं, है न?

5. टॉयलेट रोल ख़त्म हो जाये तो फेंके नहीं, उससे ऐसी Selfie लें. आप कोई कम चीज़ हैं!

6. लड़का घूरने लगे, तो उसके पास से गुज़र जाना. कुछ बोलने लायक नहीं बचेगा.

7. फ़ोन की स्क्रीन छोटी है? कोइ बात नहीं, पानी में डाल दो, बड़ी लगने लगेगी.

8. कौन बार-बार नए मोज़े ख़रीदे, जब आप Permanent Marker से ही काम हो जाए.

9. अपना नया टीवी अपने पड़ोसी के घर के पास रख दें, उसे कोई चोरी नहीं करेगा

(आपका पड़ोसी है न)

10. रात भर बच्चे के साथ उठे रहना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, इसलिए एक Glove में रेत भर कर रख दें. और उसे बच्चे के ऊपर, उसे लगेगा, आप उसके साथ हैं.

11. लैपटॉप का चार्जर किस दिन काम आएगा, सैंडविच वगैराह इसी में गरम कर लेना.

12. बोतल के ढक्कन इधर-उधर फेंक देने पर उन्हें उठाने की ज़रूरत नहीं… उनका कुछ ऐसा इस्तेमाल करें.

13. शर्ट पर रोज़ प्रेस कौन करे, थोड़ी तोंद बढ़ाओ, ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

14. प्याज़ काटते वक़्त आंसू न आयें, इसलिए पूरा चेहरा ऐसे पन्नी में लपेट लो.

15. ब्रश करने में टाइम Waste क्यों करते हो, उसको Mayonnaise की तरह बर्गर पर लगा लो.

16. चावल में पानी ज़्यादा हो जाए, तो घबराना मत. फ़ोन है न!

17. आज पता चला Hoodie का असली Use.

18. गर्मी से बचाने का विदेशी तरीका है, बता रहे हैं.

19. बुकमार्क न मिले, तो सॉस यूज़ कर लो.

गाली मत दो, पहले ही कहा था, ‘मज़ेदार हैं, मददगार नहीं’!