क्या आप किसी उल्लू के साथ रहना चाहते हैं? ये सवाल जितना सीधा है उतना ही टेढ़ा भी है. आप इसका मतलब सचमुच का उल्लू भी सोच सकते हैं और किसी ख़ास इन्सान का चेहरा भी. उल्लू एक ऐसा जीव है, जिसे हमारे यहां बड़ी हिकारत की नज़र से देखा जाता है. बुद्धिमान लोग अपने से कम अक्ल को उल्लू समझते हैं और कम अक्ल भी उनके बारे में कुछ ऐसा ही ख़्याल रखते हैं.
मगर आज हम जिस उल्लू की बात कर रहे हैं वो कोई जीव नहीं, बल्कि एक घर है.
दरअसल Southwestern France के Bordeaux इलाक़े में एक घर बनाया गया है, जिसकी बनावट उल्लुओं जैसी है. इसकी सबसे ख़ास बात ये है कि यहां कोई भी रुक सकता है और वो भी बिना कोई किराया चुकाये.
इसे बनाने का मकसद ये है कि शहर के लोगों को प्रकृति का आनंद मिले और उन्हें जंगल, जीव और प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
ये घर बाहर से जितना ख़ूबसूरत है, अन्दर से भी उतना ही ख़ूबसूरत और सुविधायुक्त है. लकड़ी के इस 3 मंज़िले घर में ख़ूबसूरत गोल बेड हैं. यहां नज़दीक ही ख़ूबसूरत झील है, जहां आप वॉक के लिए जा सकते हैं.
इस घर को Contemporary Art Producer Zebra 3 ने बनाया है. संस्था ‘Bruit de Frigo’ ने इसे ‘Peri Urban Shelters’ कैम्पेन के तहत बनवाया है.
कभी मौक़ा मिले, तो आप भी जाइये. ये जगह Camping के लिहाज़ से सबसे ख़ूबसूरत और कम ख़र्च वाली है.