भारत एक धार्मिक देश है, इसीलिए ये रहस्मयी और ये चमत्कारी मंदिरों के लिए भी जाना जाता है. आप ये भी कह सकते हैं कि यहां स्कूलों से ज़्यादा मंदिर बने हुए हैं. पुत्र प्राप्ति की चाह हो या अमीर बनने का ख़्वाब लोग मेहनत और किस्मत से ज़्यादा मंदिर में चढ़ावा चढ़ाना ज़रूरी समझते हैं. यही नहीं, भारत में कई मंदिर ऐसे भी हैं, जहां इच्छापूर्ति के नाम पर लोग एक-दूसरे की बलि देने से भी चूकते हैं.

आइये जानते हैं कुछ अजीबोगरीब मान्यताओं वाले मंदिरों की कहानी:

1. शहीद बाबा निहाल सिंद गुरुद्वारा, जालंधर

जालंधर के ग्रामीण इलाके में स्थित ये गुरुद्वारा बच्चों के खेलने वाले खिलौने जहाज़ से भरा हुआ. श्रद्धालु विज़ा प्राप्ति की चाह में यहां जहाज़ रख जाते हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि जहाज़ चढ़ाने से उन्हें जल्द ही वीज़ा मिल जाएगा. अजीब बात ये है कि यहां आने वाले लोगों को ये तक नहीं पता कि गुरुद्वारे में स्थापित मूर्ति किसकी है.

2. कोडुंगल्लूर भगवती मंदिर, कोडुंगल्लूर

केरल के इस मंदिर में भरानी उत्सव के दौरान भक्त मां भद्रकाली को गालियां देते हैं. क्या सच में इसे आप मां की पूजा का नाम दे सकते हैं?

3. भारत माता मंदिर, वाराणसी

ये मंदिर देश के विभाजन से पहले स्वतंत्रता सेनानियों और नेताओं के लिए बनाया गया था.

4. काली सिंह मंदिर, मुजफ़्फरनगर

ये भारत का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां श्रद्धालु अपने जानवरों की सेहत की कामना के लिए आते हैं, ताकि वो स्वस्थ्य रह कर, अच्छा दूध दे सकें.

5. सोनिया गांधी मंदिर, महबूबनगर

इस मंदिर का निर्माण सोनिया गांधी को अपना आदर्श मानने वाले शंकर राव ने कराया था. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को तेलंगाना के रूप में पूजते हैं.

6. डॉग टेंपल, चन्नापटना

इस मंदिर की स्थापना एक समुदाय द्वारा की गई थी, जो कुत्तों को अभिवावकों के रूप में देखती थी.

7. अमिताभ मंदिर, कोलकाता

यूं तो बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन कई लोगों के लिए भगवान के समान हैं, लेकिन यहां के लोगों ने सच में उन्हें चौकी पर बिठा रखा है.

8. कर्णी माता मंदिर (चूहों का मंदिर), देशनोक

ये मंदिर तपस्वी कर्णी माता को समर्पित है, जिसे चूहों की मौजूदगी के लिए भी जाना जाता है.

9. रावण मंदिर, रावणग्राम

हज़ारों कन्याकुब्ज ब्राह्मण रावण पर विश्वास करते हैं. यही नहीं, मध्यप्रदेश के गांव के लोगों को ये भी लगता है कि रावण यहीं रहता था.

10. सचिन मंदिर, अटारवालिया

बिहार के लोगों को क्रिकेट के भगवान सचिन से इतना प्यार था कि उन्होंने उनके नाम पर एक मंदिर ही बना दिया.

11. ओम बन्ना मंदिर, जोधपुर

जोधपुर के इस मंदिर के सामने 350 cc Royal Enfield Bullet खड़ी हुई और लोग उसकी पूजा-अर्चना करते हैं. आगे की कहानी तस्वीर बयां कर रही है.

12. दिगंबेश्वर मंदिर, नागराला

इस मंदिर की मान्यता आपका मन विचलित कर सकती है. यहां आने वाले श्रद्धालु छोटे बच्चों को मंदिर की बालकानी से उछालते हैं, ताकि उन्हें आशीर्वाद मिल सके.

13. पोरुवाज़ी पेरूवीथी मालानादा, पोरुवाज़ी

उत्तराखंड के कुमाउं में कई मंदिरों में कौरव राजकुमार की पूजा की जाती है, लेकिन केरल के एक गांव में उनके नाम का मंदिर बना हुआ है, जहां लोग उन्हें कुशल प्रशासक रूप में पूजते हैं.

14. सथ गुंबज़ मस्जिद, गुलबर्गा

इस मस्ज़िद में दिव्यांग बच्चों को ठीक करने के लिए लाया जाता है, इसके बाद मिट्टी खोद कर उन्हें उसमें गाड़ा जाता है. इनमें से कुछ बच्चे, तो एक साल के भी नहीं होते.

15. मेंहदीपुर बालाजी मंदिर, मेहंदीपुर

बुरी आत्माओं से छुटकारा पाने के लिए इस मंदिर में पीड़ित लोगों को बांध कर उल्टा लटका दिया जाता है. बाबा रे बाबा सुन कर ही रूह कांप गई.

कितने कमाल की बात है न कि देश में भूखमरी के कारण हज़ारो लोग मर रहे हैं, लेकिन लोग उन्हें खाना खिलाने के बजाए मंदिर में दान करना ज़रुरी समझते हैं. आज अगर भगवान बोल सकते, तो शायद यही कहते कि मैं कण-कण में रहता हूं, मंदिर में नहीं.

Source : SW