बियर पीना सेहत के लिए हानिकारक है, ये तो आप आए दिन सुनते होंगे. वैसे इसे पीना हानिकारक हो सकता है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने के और भी कई तरीके हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता होता है, ये हैं वो दस तरीके, जो बियर को इसे न पीने वालों के लिए भी उपयोगी साबित करते हैं.

1.

बियर में अच्छी मात्रा में विटामिन-बी होता है, इसे बालों में लगाने से बालों में चमक आती है और बाल जल्दी बढ़ते हैं.

2.

 बियर को फ़ेसपैक में डाल कर चेहरे पर लगाने से एजिंग के साइन जल्दी नहीं दिखते.

3.

 बियर अनिद्रा की परेशानी में मदद करती है और इसकी हर्बल औषधी मानी जाती है. इसे पीने के बजाय, अपने तकिये के खोल को पानी में बियर मिला कर धोएं.

4.

 ठंडी बियर में कुछ देर पैर डुबो के बैठने से पैरों की थकान छू-मंतर हो जाती है.

5.

 ये स्किन को टोन करती है और डेड स्किन हटा कर चेहरे पर चमक भी लाती है. बियर और स्ट्रॉबेरी का पेस्ट बना कर चेहरे पर लगायें.

6.

 मीट को बियर से मेरिनेट करने से उसका स्वाद बढ़ जाता है.

7.

 गर्म बियर में कपड़ा भिगो कर लकड़ी का फ़र्निचर साफ़ करने से उसमें चमक आती है.

8.

 कॉकरोच और अन्य कीड़ों को मारने के लिए भी बियर का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक ग्लास में बियर डाल कर उसे एल्युमीनियम फ़ॉइल से कवर कर दें और उसमें छेद कर दें. ऐसा करने से कीड़े इसकी गंध की ओर आकर्षित होकर ग्लास के अन्दर जाएंगे, पर बाहर नहीं आ पाएंगे.

9.

 कपड़े को बियर से भिगो कर अगर मेटल के सामान और गहनों को साफ़ किया जाये, तो वो नए से हो जाते हैं.

10.

 बियर में मौजूद तत्व जंग को काट देते हैं, और फंसे हुए स्क्रू वगेरह भी आसानी से खुल जाते हैं. 

Designs by: Shruti