बाल विवाह जैसी कुरीतियों से सिर्फ़ हमारा देश ही नहीं, बल्कि पड़ोसी मुल्क चीन भी त्रस्त है. वहां के ग्रामीण इलाकों में आज भी बाल विवाह पर ज़ोर दिया जाता है. हाल ही चीन के बाल विवाह का मामला सामने आया. इस शादी में दूल्हा-दुल्हन की उम्र 13 साल थी.

हालांकि इस केस में दुल्हन 5 महीने की गर्भवती है और इस शादी को पिछले महीने होना था. दलील ये दी गई कि अभी ये बच्चे हैं. लेकिन इसके बाद इसी महीने दोनों की शादी करवा दी गई.

https://www.youtube.com/watch?v=TtCVLbE3_OI

Source: Mysteriousa

चीन में लड़कियों की शादी की उम्र 20 साल और लड़कों की 22 साल है. इसके बावजूद चीन में इस तरह का बाल विवाह होना आम बात है.

इस समस्या का कारण वहां के लोग सेक्स एज़ुकेशन के ज्ञान की कमीं को मानते हैं. चीन के ग्रामीण इलाकों में बच्चों को छोटी ही उम्र में शहर काम करने भेज दिया जाता है, ऐसे में उन्हें सुरक्षित सेक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं होती. इस कारण बच्चे काफ़ी कम उम्र में ही मां-बाप बन जाते हैं.