Breast सुनते ही सबके दिमाग़ में अलग सी Fantasy बनने लगती है. ये Body Part नहीं है, ये एक Trigger है लोगों की सोच को कहीं और पहुंचाने का. ये जानने के बाद भी कि स्तन का शरीर में क्या रोल है, इसे वल्गर या Sexual माना जाता है. औरत की बॉडी के इस पार्ट को इस तरह से Sexualize किया गया है कि बच्चे को दूध पिलाती मां की तस्वीर को भी Adult Content में शामिल कर दिया जाता है.
Facebook से लेकर सोशल मीडिया तक, Breasts को लेकर ये Hypocrisy चलती है. लेकिन तब क्या हो, जब किसी को Breast कैंसर के बारे में जानकारी देनी हो? आप बिना ब्रैस्ट या Nipple दिखाए, कैसे Breast Cancer के लिए महिलाओं को जागरूक कर सकते हैं.
अर्जेंटीना की एक Ad Agency ने इसका तोड़ निकाला और क्या ख़ूबसूरत तोड़ निकाला है. David नाम की एक एजेंसी ने एक पब्लिक सर्विस Ad बनाया. इस Ad में उन्होंने खुल कर Breasts दिखाई और ये Ad Ban भी नहीं हुआ.
जानते हैं कैसे?
इन्होंने Nipples को हटा कर Breasts पर लोगों के मुंह बना कर दिखाए. अब मुंह दिखाने में तो कोई Vulgarity नहीं है. हो गयी प्रॉब्लम Solve!
दुनिया भर में लगभग हर 8वें इंसान को Breast Cancer है और इनमें बहुत तादाद आदमियों की है. लेकिन इस तरह के Ban की वजह से जागरूकता लेकर आना बहुत बड़ा मुद्दा है.
ये रहा Ad: