मां बनना औरत के लिए एक ख़ूबसूरत एहसास होता है. लेकिन डॉक्टर्स के लिए ये रोज़ की बात होती है. Normal Delivery, C-Section, उन्हें शायद आम बात लगती होगी. लेकिन फिर भी, कुछ Cases ऐसे होते हैं, जैसे ये… जिसने Cenfer Clinic, Venezuela के Dr. Frank Lugo को स्तब्ध कर दिया, और उन्होंने अपना अनुभव रिकॉर्ड कर, दुनिया के सामने रखा.
नार्मल C-section में डॉक्टर्स बच्चे को अलग करते हैं, लेकिन यहां डॉक्टर्स ने Baby को गाइड किया C-Section से खुद बाहर आने के लिए. ये अनुभव माता-पिता के लिए बहुत ही स्पेशल रहा, क्योंकि इसमें नवजात शिशु पहली बार एक नई दुनिया में आंखे बंद किये प्रवेश कर रहा है. ये वीडियो Centro de Fertilidad Clínica Lugo ने ज़ारी किया है, जिसमें बच्चा अपना सर आगे बढ़ाते हुए मां के पेट से बाहर निकल रहा है.