इस दुनिया की सैर कौन नहीं करना चाहता है, लेकिन सीमित साधन और देशों के बीच खड़ी दीवारों के कारण हमारा ये ख़्वाब, ख़्वाब ही रह जाता है. कोई बात नहीं, आपको घर बैठे-बैठे इस आश्चर्यजनक दुनिया की सैर करवाते हैं. Christian Grewe नाम के डायरेक्टर ने 4K क्वालिटी का वीडियो फ़िल्माया है.

‘Airtime’ नाम के इस वीडियो को बनाने के लिए Christian ने 12 देशों और 80,000 किलोमीटर का सफ़र तय किया. 7 महीने तक शूट हुए इस ड्रोन वीडियो की पिक्चर क्वालिटी इतनी ज़बरदस्त है कि आपको इस दुनिया से प्यार हो जायेगा.
ADVERTISEMENT
AIRTime from Christian Grewe on Vimeo.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़