अकसर जब कभी विदेशी लोग भारत भ्रमण के लिए आते हैं, तो वे अपने इस अनुभव के लिए खासे उत्सुक होते हैं. भारत के रीति-रिवाज़, भाषाएं और परंपराएं इसके एक-दूसरे से परस्पर संबंधों में महान विविधताओं का एक बेहतरीन उदाहरण देती रही हैं. भारत में ही उत्पन्न हुए विभिन्न धर्म, परम्पराएं और यहां की संस्कृति सालों बाद भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.

यहां आने वाले लोग यूं तो कई तरह के विभिन्न अनुभवों के साथ घर लौटते हैं, लेकिन हाल ही में अमेरिका के एक व्यक्ति नील हॉलैंड ने भारत को जिस अंदाज से अपने कैमरे में कैद किया है, वह वाकई अद्भुत है. नील का कहना था कि यहां पहुंच कर जिस तरह के अलग अलग एहसासों ने मुझे बांधे रखा है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है इसलिए मैंने इस वीडियो के माध्यम से अपनी भारत यात्रा का अनुभव बयां करने की कोशिश की है.

amazonaws

न केवल उन्होंने इस वीडियो में भारत की विभिन्न परिस्थितियों और जगहों को एक खूबसूरत फिलॉसफी के साथ पिरोया, बल्कि भारत के बारे में तमाम तरह की सच्चाइयों से भी रू-ब-रू कराया, जिसे इस वीडियो को देखकर ही समझा जा सकता है.

नील ने अपनी फेसबुक पोस्ट में ये बात खास तौर पर कही है कि इस वीडियो को देखते समय हेडफोन का इस्तेमाल ज़रूर किया जाए.