Buzzfeed.com ने अमेरिका के कुछ लोगों से कहा कि आप भारतीय स्नैक्स चखें. स्नैक्स में आलू भुजिया, मसाला चिप्स, थम्बज़ अप और पानी-पूरी जैसी चीज़ें थीं. ये अमेरिकी पहली बार भारतीय स्नैक्स का मज़ा लेने वाले थे. जब इन्होंने भारत का टेस्ट अपनी जीभ पर रखा तो उनके रिएक्शन देखने लायक थे. खासकर हाजमोला को चखने के बाद! अमेज़िंग!

via BuzzfeedVideo