आपने ऐसे कई वीडियो देखें होंगे, जिनमें जन्म के बाद बच्चे को रुलाने के लिए डॉक्टर जद्दोजेहद कर रहे होते हैं. सामान्य तौर पर तुरंत पैदा हुए बच्चे अपनी आंखें भी नहीं खोल पाते. लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं, वो आपको हैरत में डाल देगा, क्योंकि इसमें एक बच्चा मां के गर्भ से निकलते ही डॉक्टर के हाथ के सहारे चलने की कोशिश करता दिख रहा है.

ये सुनने में अटपटा लग रहा होगा, लेकिन ऐसा एक किस्सा सामने आया है. इस वीडियो को लाखों लोग इंटरनेट पर देख चुके हैं और शेयर कर चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में जो बच्चा दिख रहा है, वो वाकयी अद्भुत है, क्योंकि किसी आम बच्चे को चलना सीखने में 9-10 महीने तो लग ही जाते हैं. इस वीडियो को Arlete Arantes ने सबसे पहले अपलोड किया था.

https://www.youtube.com/watch?v=sHMEpR2ULLQ

जन्म के तुरंत बाद चलने की कोशिश करते इस बच्चे को देख कर तो यही लगता है कि ये बच्चा बहुत आगे जायेगा.