उत्तरप्रदेश-बिहार में होने वाली शादियों में जब तक भोजपुरी गानों पर कुर्ताफाड़ डांस नहीं होता, तब तक वो शादी अधूरी मानी जाती है. भोजपुरी गानों की दीवानगी का आलम ये है कि जिसे समझ में भी न आए, वो भी झूमता है.
ऐसा ही एक अफ़्रीकी शख़्स है सैमुएल. वो पहली बार भारत अपने कैंसर के इलाज के सिलसिले में आया था, तभी उसे इस देश, यहां की संस्कृति और यहां के लोगों से प्यार हो गया था. नाइजीरिया के सैमुएल ने महसूस किया की भारत के लोगों का संगीत से गहरा लगाव है. यही सोच कर इस अफ़्रीकन लड़के ने बहुचर्चित भोजपुरी गाने, ‘लॉलीपॉप लागे लू’ का अंतर्राष्ट्रीय वर्ज़न तैयार किया है. सैमुएल के इस गाने को सुन कर, आपका मन झूमने लगेगा, ये पक्की बात है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़