हम में से कई लोगों की हमेशा से सुपर बाइक की चाहत रही है. ख्यालों की अगर बात करें, तो हमारे ज़हन में जो बाइक है, वो दोड़ती ही नहीं, उड़ती भी है. अपनी सपनों की उड़ने वाली बाइक्स हमने Star Wars और साउथ की फ़िल्मों में ही देखी हैं. लेकिन अब ये बाइक्स सपना या फ़िल्मों की बात नहीं रहीं.
रूस की बाइक कंपनी ‘Hoversurf’ ने Hoverbike डिज़ाइन की है, जो हवा में चलती है.
क्या हैं ख़ास फ़ीचर्स?
Hoverbike की अधिकतम स्पीड 60 मील प्रति घंटे की है.
इसके चारों तरफ़ हाई स्पीड मोटर लगी है, जिसकी वजह से ये उड़ती है.
ये ड्रोन की तरह रिमोट से चलती है.
किसी हेलिकॉप्टर की तरह इसे आप आसानी से टेकआॅफ कर सकते हैं. इसमें रखरखाव का खर्च भी अधिक नहीं है.
Hoversurf दावा करता है कि ये Hoverbike स्पोर्ट्स के लिए इस्तेमाल हो सकती है.
इसके अलावा ये इतनी हल्की है और बेहद असानी से इस्तेमाल हो सकती है कि रोज़ के काम में भी इसे लोग इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़