हम सब का सपना होता है कि विदेश जाकर पढ़ाई करें, लेकिन दूर जाकर पढ़ाई करने में घर की कितनी याद आती है ये कोई उन बंदों से पूछें जो वहां पढ़ रहें होते हैं. घर जाने की टिकट छह महीने पहले ही बुक करवाना या घरवालों को टिकट की ग़लत डेट बता देना और उस डेट से पहले पहुंच कर बस मम्मी की वो मुस्कान कैमरे में कैद करना जो शायद ही कभी आपके जाने के बाद उनके चेहरे पर उभर पाई हो. इस वीडियो में करण सिंह राठौर बहुत सालों बाद जर्मनी से भोपाल मम्मी की उस अनमोल मुस्कान को बिना बताए कैमरे में कैद कर रहे हैं ताकि वो खुशी सदा जिंदा रहे.

https://www.youtube.com/watch?v=oPyIaXysNWs

देखने के बाद आप भी बिना बताए ऐसा करना चाहेंगे क्योंकि एक इंच मुस्कान का कोई मोल नहीं है बाकि तो सब खरीदा जा सकता है गुरु.