बीएसएफ़ जवान तेज बहादुर को बर्ख़ास्त करने पर उनकी पत्नी शर्मिला ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है. वीडियो में उन्होंने सरकार के इस फ़ैसले पर सवाल उठाया है. अपनी भावनाओं को ज़ाहिर किया है.
इस वीडियो में शर्मिला देवी ने अधिकारियों से सवाल करते हुए कहा है कि उनके पती ने अपने साथी जवानों की ख़ातिर सोशल मीडिया पर आवाज़ उठाई थी.
Wife of BSF jawan Tej Bahadur Yadav, Sharmila releases a video msg. Reports @AjaylatherNBT pic.twitter.com/RANqOpi8VC
— NBT Dilli (@NBTDilli) April 19, 2017
“उसकी क्या ग़लती थी, जो उसे 20 साल की सेवा के बाद निकाल दिया गया? सरकार उसका अपमान करना चाहती थी, ऐसा करके सरकार ने बहुत बड़ी ग़लती की है, क्या इतने के बाद कोई भी मां अपने बेटे को फ़ौज में भेजेगी क्या?”
गौरतलब है कि तेज बहादुर ने जनवरी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें उसने जवानों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था. आंतरिक जांच में उसके आरोपों को बेबुनियाद बता कर ग़लत आरोप लगाने के चार्ज में बर्खास्त कर दिया गया.