इंडिया-पाकिस्तान का मैच हो और गली-मोहल्ले में ‘जीतेगा भाई जीतेगा’ के नारे न लगें, ऐसा हो नहीं सकता. ये वो ऐतिहासिक दिन है, जब Celebs भी आम लोगों की तरह अपनी टीम को Cheer करने लगते हैं.

बहुत समय बाद भारत-पाक क्रिकेट के मैदान में आपस में भीड़ रहे हैं. आज 3 बजे से शुरू होने वाले ICC Champions Trophy के मैच में भी वही रोमांच देखने को मिलने वाला है, जो हर साल मिलता है.

खिलाड़ियों के Morale Boost के लिए लोगों का Cheer करना अच्छा होता है और जानते हैं आज टीम इंडिया के लिए कौन Cheer कर रहा है? हमारे भारतीय जवान.
#WATCH BSF jawans in Jammu dance and rejoice, chant ‘India Jeetega’ ahead of the #INDvPAK match #ChampionsTrophy2017 pic.twitter.com/nTU2s8hzsv
— ANI (@ANI_news) June 4, 2017
हाल ही में एक विडियो रिलीज़ हुआ है, जिसमें जम्मू में पोस्टेड BSF के जवान टीम इंडिया के लिए, ‘जीतेगा भाई जीतेगा’ के नारे लगा रहे हैं.

यार कोई ये विडियो कोहली एंड टीम को मैच से पहले दिखा दो, लड़के ख़ुश हो जाएंगे!