कुछ लोगों को एक्सपेरिमेंट करना इतना पसंद होता है कि वो उसके लिए सारे नियम तोड़ने को तैयार रहते हैं, जैसे John Wellsh. हाल ही में न्यूयॉर्क शिफ्ट हुए John ने ऐसे घर बनाये हैं, जो सोलर एनर्जी से चलते हैं. जॉन ने ऐसा ही कुछ एक्सपेरिमेंट किया पानी की एक बाल्टी के साथ.
John ने पानी की एक बाल्टी में कैमरा लगा कर, उसे बाहर छोड़ दिया. उस कैमरे में जो रिकॉर्ड हुआ, वो सच में देखने लायक था. पानी की इस बाल्टी ने अलग-अलग मेहमानों को निमंत्रण दे दिया. John ने इसका विडियो भी शेयर किया है:
Feature Image Source: SCPR
आपके लिए टॉप स्टोरीज़