विश्वास नहीं होता न कि हम सभी की पसंदीदा “दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे” ने 1000 हफ्ते पूरे कर लिए.जब यश राज फ़िल्मस् ने 20 अक्टूबर 1995 को ये मूवी रिलीज़ की थी तो उन्हें भी इसका कतई अंदाजा नहीं था कि वे इतना आगे आ जाएंगे और ये मूवी “मील का पत्थर” साबित होगी क्योंकि बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं.
और अब जब मूवी ने “मराठा मंदिर सिनेमाहॉल” में 1000 हफ्ते पूरे कर लिए हैं, यश राज फिल्मस् ने इस फिल्म का नया और धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया है. तो तैयार हो जाइए अतीत में वापस लौटने के लिए.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़