अगर स्टेज पर कोई परफ़ॉर्म कर रहा हो, और अचानक वहां कोई कुत्ता आ जाए, तो ज़ाहिर है कलाकार एक मर्तबा असहज हो जाएंगे. लेकिन, यहां तो कुत्ते की Cute Entry पर तालियां बजने लगीं.
असल में, तुर्की में 31वें International Izmir Festival के मौके पर प्रसिद्ध विएना औरकेस्ट्रा परफ़ॉर्म कर रहा था. अचानक वहां पर कहीं से एक कुत्ता आ गया. उसको इस तरह वहां आते देखकर लोग हंसने लगे और तालियां बजाने लगे. कुत्ता भी जैसे वहां म्युज़िक का मज़ा लेने आया था. वो बिना किसी को परेशान किये चुपचाप एक वॉयलनिस्ट के बगल में ज़मीन पर बैठ गया. उसकी इस हरकत पर फिर से तालियां बजने लगीं. वॉयलिन बजा रहे कलाकार भी मुश्किल से अपनी हंसी रोक पा रहे थे.
बाद में ये वीडियो इंटरनेट पर आया तो सोशल मीडिया पर इसके खूब चर्चे होने लगे.
Article Source : Boredpanda