देश के जवान सरहदों पर हर समस्या और परेशानियों को झेल कर हमारी हिफ़ाजत में जुटे रहते हैं. जान की परवाह नहीं, परिवार की सोच नहीं, बस देश के लिए जुनून ही तो इन्हें हम सब का हीरो बना देता है.
हम सब उन्हें हीरो तो मानते हैं, लेकिन उन्हें धन्यवाद करना हमेशा भूल जाते हैं. उनके लिए हम सब के दिल में इज़्ज़त तो बहुत है, लेकिन इस बात को बयां कर पाने की झिझक हम सब में है. हम कभी खुल कर सब के सामने इस बात को बोल ही नहीं पाते और न ही अपनी भावनाओं को इन जवानों के लिए दिखा पाते हैं.

इस बार इसी झीझक को तोड़ने के लिए गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गम्भीर ने लोगों को मेसेज दिया है कि वो अपनी इस झीझक को तोड़ कर अपनी भावनाओं को पेश करने को कहा है.
I have stepped out of my crease. Will you? @FeverFMOfficial @majorgauravarya @narendramodi @PMOIndia #BharatPositive pic.twitter.com/h8WZSJqCgx
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) 29 May 2017
ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बाद शायद अब लोग अपनी दबी भावनाओं को ज़्यादा व्यक्त कर पाएंगे. लोगों की झिझक टूटेगी और लोग बेझिझक अपने जवानों को धन्यवाद बोल पाएंगे.