हम अकसर एक जुमला इस्तेमाल करते हैं, भाई ‘ज़ुबान की कीमत है’. इस जुमले में हमारी ज़ुबान का मतलब हमारी बात से है. लेकिन क्या हो, अगर मैं कहूं कि लंदन की Hayleigh Curtis की ज़ुबान की कीमत 1 मिलियन पाउंड है, यानि भारतीय मुद्रा में करीब 9 करोड़ रुपये.
आप सोच रहे होंगे ऐसा भी क्या है उसकी ज़ुबान में, जो उसका इंश्योरेंस हुआ है, वो भी इतनी ज़्यादा कीमत का. दरअसल Hayleigh मश्हूर कंपनी Cadbury में काम करती है. यहां 300 लोगों की टीम है, जिसका काम Cadbury के सारे प्रोडक्ट्स का स्वाद चखना है और परफ़ेक्ट स्वाद की बुनियाद पर चुनना या रिजेक्ट करना है.
Hayleigh इसी टीम का हिस्सा है, जिसके कारण कंपनी ने उसके टेस्ट बड्स का बीमा कराया है. Hayleigh को हिदायत दी गई है कि वो अपनी स्वाद इंद्रियों को नुकसान पहुंचाने वाला कोई काम न करे.