कभी ATM देख कर खुशी हुई है? हां नोटबंदी के वक़्त हुई होगी, वो भी तब, जब उसमें कैश हो और आस-पास कोई न हो. भारत में आपको पैसों के ATM के अलावा, पानी और दूध का ATM मिल जाएगा. लेकिन अमेरिका के Brooklyn शहर में लोगों के लिए बियर ATM भी है. अब बताओ ऐसा ATM देख कर किसे खुशी नहीं होगी?

Konbini

Brooklyn के Randolph बियर बार में लगा है दुनिया का पहला बियर ATM. यहां अलग-अलग बियर के 24 नल लगे हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपना क्रेडिट कार्ड स्वैप करना है, जिससे आपके बियर डेबिट कार्ड में पैसे आ जाएंगे. फिर अपनी मनचाही बियर, मग में भर लें. इसमें कैश का झमेला नहीं है, बस अपनी बियर और Quantity डालें और चियर्स करें.  

This is a beer ATM. 🍻#cheers #insiderfood @chlosef907 @randolphbeer

A post shared by INSIDER food (@thisisinsiderfood) on

Source- Cosmopolitian

Video Source- Insider Food