अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद आए मुस्लिमों के खिलाफ़ बयान ने हर किसी को चौंका दिया था. इन सब के बीच हुसैन हैदरी ने भारतीय मुस्लिमों के बारे में एक कविता लिखी है, जिसमें हैदरी साब ने देश के मुसलमानों के व्यक्तिव को शब्दों में बेहतरीन तरीके से उतारा है. हम शर्त लगा कर कह सकते हैं कि इसे सुन कर आपकी आंखें नम हो जाएंगी. इसमें भारतीय होने का गर्व भी है और आज के समाज के साथ कंधों से कंधें मिला कर चलने की बात भी है. खुदा के दर पर सजदा करने की भी बात है और मयखाने में जाम टकराने की भी बात है. ये एक ऐसी कविता है, जिसे सुन कर आपके अंदर भारतीय मुसलमानों को ले कर कई गलतफ़ैमियां ख़त्म हो जाएंगी.
Source: Kommune